UP: भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष (कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र) प्रकाश पाल का दावा, इस बार यूपी में एक सीट को तरस जाएगा विपक्ष
कानपुर में अमृत विचार ने भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष (कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र) प्रकाश पाल से बातचीत की।
कानपुर में अमृत विचार ने भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष (कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र) प्रकाश पाल से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार यूपी में एक सीट को विपक्ष तरस जाएगा।
कानपुर, (शैलेश अवस्थी)। भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष (कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र) प्रकाश पाल का दावा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में हम यूपी में पूरी की पूरी 80 सीटें जीत कर रिकार्ड बनाएंगे l उनका कहना है कि विपक्ष के पास तो सिर्फ तुष्टिकरण ही तो है, मुद्दे हैं ही नहीं l केंद्र और प्रदेश सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं ने हर वर्ग को राहत दी हैl
खासकर गरीबों, वंचितों, पिछड़ों, दलितों और बेसहारा लोगों का जीवन स्तर सुधार कर उन्हें यथोचित सम्मान दिया है l अयोध्या में भव्य राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा से हर भारतवासी को गर्व की अनुभूति हो रही है l भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले खुद काल्पनिक हो जाएंगे l शीघ्र ही "गांव चलो -गली चलो " शुरू होगा l प्रकाश पाल से "अमृत विचार " की खास बातचीत.....
सवाल - इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा की क्या रणनीति है ?
जवाब - हम तो हर दिन जनता के बीच रहते और सेवा करते हैं l हर कार्यकर्त्ता जोश से भरा है l मोदी और योगी सरकार की जनहित योजनाओं से जनता को राहत मिली है l विकास हर तरफ दिख रहा है....आमजन का जीवन स्तर सुधरा है, बड़ी संख्या में परिवार गरीबी रेखा से ऊपर उठ गए हैं l कानून -व्यवस्था दुरुस्त है l मोदी जी विश्व के लोकप्रिय नेता हैं l इससे हर हिंदुस्तानी को गर्व है l जाहिर है कि जनता का बेहद मजबूत जुड़ाव भाजपा से हो गया है l शीघ्र ही गांव और शहर के हर मोहल्ले-गली में एक-एक व्यक्ति से भाजपा सीधे संपर्क करेगी l लाभार्थी पर्व अभियान भी शुरू किया जा रहा है l बड़े पैमाने पर रैलियां शुरू होने वाली हैं l
सवाल - इस बार लोकसभा चुनाव का लक्ष्य क्या है ?
जवाब - यूपी में हम पूरी 80 सीटें जीतेंगे l देश में यह आंकड़ा 400 के पार होगा l यह होगा मोदी जी के विजन और जनता से किए वादे पूरे करने की वजह से l जम्मू -कश्मीर से धारा 370 हटाने और अयोध्या में भव्य राममंदिर की प्रतिष्ठा, ज़रूरतमंदो को आवास, हर घर में नल, 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन, नई शिक्षा नीति, किसान सम्मान निधि, मुद्रा लोन के जरिये बड़े पैमाने पर आत्मनिर्भरता, हाई -वे का जाल, बुंदेलखंड एकस्प्रेस-वे सहित विकास के न जाने कितने काम l अंतरिक्ष तक में कामयाबी l जो कहा, किया l यही कारण है कि जनता को भाजपा पर भरोसा है, यही काम 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत का नया इतिहास लिखेंगे l
सवाल - विपक्षी नेताओं का आरोप है कि राममंदिर की प्राणप्रतिष्ठा भाजपा और मोदी जी का कार्यक्रम था, इसलिए नहीं शामिल हुए, इसका क्या असर होगा?
जवाब - विपक्ष तो घोर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की राजनीति करता है, इसलिए शामिल नहीं हुआ l वे तो राम को काल्पनिक बता रहे थे l यह तो भगवान राम जी का, आस्था का, प्रभु पूजा का, भारत की अस्मिता का और जन -जन का कार्यक्रम था l हर कोई इस समारोह में शामिल होकर धन्य महसूस कर रहा है l रामभक्तों ने इसे महापर्व बना दिया l अयोध्या में रोज लाखों भक्तों की भीड़ बता रही है कि राम जी के प्रति दुनियां में कितनी आस्था है l दरअसल विपक्ष के पास कोई मुद्दा ही नहीं बचा, तो ऐसे बयान आ रहे हैं l यह अवसर था पांच सदी बाद आए इस पल का साक्षी बनने का l विपक्ष इसमें भी गच्चा खा गया l
सवाल - विपक्ष का कहना है कि चुनाव के ठीक पहले कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देना, भाजपा की वोट राजनीति है ?
जवाब - अरे, जो बयान दे रहे, आरोप लगा रहे, वे भी तो कभी सत्ता में रहे हैं, क्यूं नहीं दिया कर्पूरी जी को भारत रत्न l भाजपा ने तो सरदार पटेल और अम्बेडकर जी को भी सम्मान दिया l उनके नाम और काम का गुणगान किया और उन्हें धरोहर समझा l मोदी सरकार तो देश के लिए बड़े काम करने वाले हर नेता का दलीय राजनीति उठ कर सम्मान करती है l
सवाल - चुनावी मौसम में विपक्षी दलों के कुछ नेता भाजपा में आने की सोच रहे हैं, क्या मापदंड होगा ?
जवाब - आपराधिक पृष्ठभूमि वाले किसी नेता और कार्यकर्त्ता की भाजपा में इंट्री नहीं हो सकती l बाकी सभी का स्वागत है l उन्हें भाजपा की रीति -नीति और अनुशासन पर चलना होगा l अन्य दलों के कई संपर्क तो कर रहे हैं, पर जाँचने -परखने के बाद उनका प्रवेश होगा l हाल में कुछ नेता शामिल भी हुए हैं l
सवाल - कामेटियों के गठन का काम कब तक पूरा होगा ? संगठन में विस्तार बाकी है क्या ?
जवाब - बूथ स्तर तक पन्ना कमेटीयां बन गईं हैं l बूथ के एक सदस्य के पास 60 वोटर की ज़िम्मेदारी है l कैडर भी अपडेट हो गए l मंडल कमेटियां भी घोषित हो रही हैं l शीघ्र ही मोर्चा और अन्य कमेटियों के गठन का काम भी तेज़ी से पूरा कर लिया जाएगा l "दो बातें मत जाना भूल, राम मंदिर और कमल का फूल "...."दो बातें मत जाना भूल, योगी -मोदी और कमल का फूल "...."मोदी के काम और राम का नाम ".... ये नारे लोकसभा चुनाव में खास तौर पर गुंजेंगे l
ये भी पढ़ें- Kanpur News: राम जानकी मंदिर और देखरेख करने वाले भाजपा नेता को बम से उड़ाने की मिली धमकी... पुलिस-प्रशासन अलर्ट
