कासगंज: भीषण ठंड में चटक रहीं रेल पटरियां, खतरे में सफर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कासगंज, अमृत विचार। भीषण ठंड और तापमान गिरने के साथ ही भारतीय रेल की पटरियों के चटकने-टूटने का सिलसिला भी तेज हो गया है। इस बीच कहीं कोई रेल दुर्घटना न हो इसे लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है।

कासगंज मथुरा रेल खंड पर पिछले एक सप्ताह में कई स्थानों पर चटकी रेल पटरियों की मरम्मत कराई गई है। तीन दिन पहले हाथरस के पास चटकी रेल पटरी को दुरुस्त कराया गया। रेलवे के उच्चाधिकारियों का कहना है कि कासगंज रेल सेक्शन में तैनात गैंग को अलर्ट कर गैंगमैनों की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है।

भीषण ठंड व कोहरे की चपेट में आने पर रेलवे ट्रैक के सिकुड़ने की आशंकाएं बढ़ जाती हैं। इस समय ट्रेन के पहियों के दबाव से पटरियों के टूटने-चटकने का खतरा भी बढ़ जाता है। कासगंज मथुरा खंड पटरी चटक गई थी, जिसकी आनन-फानन में मरम्मत कराई गई। घटना को एक सप्ताह ही बीता था कि अब इसी खंड के हाथरस के पास एक बार फिर पटरी में गड़बड़ी सामने आ गई। 

आनन-फानन में गैंगमैनों से मिली सूचना के बाद पीडब्ल्यूआइ ने तकनीकी टीम को भेजकर मौके पर वेल्डिग कार्य कराकर पटरी को दुरुस्त कराया। कड़ी ठंड के बीच जब लोग रात में घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं, ऐसे वक्त में भी गैंग में शामिल सैकड़ों गैंगमैनों की टीम दिनरात पटरियों की निगरानी में लगी है।

रेलवे ट्रैक की सतत निगरानी के लिए गैंगमैनों की पेट्रोलिग बढ़ा दी गई है। जहां कहीं भी पटरियों के चटकने की शिकायतें सामने आ रही हैं उसे तत्काल दूर कराया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन हर स्तर पर अलर्ट है। मंडल के हर सेक्शन में ट्रैक मैन और गैंग मैन की एक से अधिक टीमों को लगाया गया है। - राजेंद्र सिंह, पीआरओ, इज़्ज़तनगर रेल मंडल

ये भी पढे़ं- कासगंज: गणतंत्र दिवस पर अभिषेक ने जीती ओपन क्रॉस कंट्री दौड़ प्रतियोगिता, सम्मान पाकर विजय प्रतियोगियों का खिला चेहरा

 

संबंधित समाचार