हरदोई में जबरदस्त सर्दी का प्रकोप, सबसे ज्यादा ठंडा रहा शाहाबाद
शाहाबाद/ हरदोई, अमृत विचार। दो दिन लगातार चटक धूप निकलने के बाद रविवार का दिन सबसे ठंडा दिन रहा। पारा पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। लोग घरों में दुबके रहे। व्यस्ततम बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। कुल मिलाकर रविवार सबसे ठंडा दिन साबित हुआ है। नगर के पुरानी सब्जी मंडी, घंटाघर, सब्जी मंडी, बस स्टैंड, बड़ी बाजार, अल्लाहपुर तिराहा आदि व्यस्ततम बाजार पूरे दिन सन्नाटे में तब्दील रहे। आसमान में भयंकर कोहरा छाया रहा। शीतल हवाएं रोम रोम कपा रही थी। पूर्वाह्न 11:00 बजे के बाद बाजारों में दुकानदारों ने दुकानों के शटर उठाए उसके बाद पूरे दिन दुकानदार ग्राहकों का इंतजार करते रहे लेकिन ग्राहक आसपास दिखाई नहीं दिए।
शाहाबाद की बाजारों में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले लोगों की वजह से रौनक रहती है लेकिन भीषण ठंड होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र से आवाजाही काफी कम हो गई है। ठंड की वजह से ई रिक्शा चालक भी कम निकल रहे हैं। इसलिए शहर की बाजारों में सन्नाटे की स्थिति है। ठंड का आलम यह है आम आदमी से लेकर पशु - पक्षी और जानवर भी ठंड ठिठुर रहे हैं। पालिका प्रशासन द्वारा नगर के तिराहों और चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है। मजदूरी पेशा और रिक्शा चालक अलाव के सहारे अपना दिन गुजार रहे हैं। बेसहारा लोगों के लिए नगर पालिका के पूछताछ कार्यालय में एक रैन बसेरा भी स्थापित किया गया है जहां फोल्डिंग चारपाई के साथ रजाई, गद्दे की व्यवस्था की गई है और रैन बसेरे के ठीक सामने पूरी रात अलाव की व्यवस्था बनी रहती है। भयंकर शीत लहरी के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। ठंड के कारण लोग घरों में दुबके हैं और आग का सहारा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें -नीतीश पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा - इससे बड़ी आपकी कोई हार नहीं, बनाया है विश्वासघात का नया कीर्तिमान
