गोंडा: व्यक्ति ने जालसाजी कर दूसरे के नाम बैनामा कर दी चकमार्ग और तालाब की जमीन, लेखपाल ने दर्ज कराया केस

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बभनजोत, गोंडा। खोंडारे थाना क्षेत्र के हाजीजोत बूढ़ापायर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने गांव स्थित एक चकमार्ग व तालाब की जमीन की जालसाजी करते हुए दूसरे को बैनामा कर दिया और उसे कब्जा भी दे दिया। मामले में गांव के लेखपाल ने बैनामा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी व सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करायी है। 

खोंडारे थाना क्षेत्र के बस्ती खास गांव के लेखपाल अजय कुमार के मुताबिक बूढ़ापायर क्षेत्र के हाजीजोत गांव के रहने वाले बाबुल्लाह ने गांव के तालाब व चकमार्ग की जमीन पर चकबंदी के बाद से ही कब्जा कर रखा था। हाल ही में उसने अपने खाते की जमीन को गांव के ही रजाउल्लाह को बेची थी।

लेखपाल का कहना है कि बैनामा करते समय उसने तालाब की जमीन का तो चौहद्दी में उल्लेख किया लेकिन चकमार्ग के गाटे का उल्लेख नहीं किया और  जालसाजी करते हुए चकमार्ग की जमीन भी बैनामा कर दिया। कब्जा देते समय बाबुल्लाह ने रजीउल्लाह को तालाब और चकमार्ग की जमीन पर कब्जा करा दिया।

मामले की जानकारी होने पर लेखपाल अजय कुमार ने बाबुल्लाह के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि लेखपाल की शिकायत‌ परआरोपी बाबुल्लाह के खिलाफ धोखाधड़ी और सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: गोंडा: गन्ने के खेत में नवजात को फेंकने के मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज

संबंधित समाचार