शाहजहांपुर: खुले नाले में गिरे गोवंशीय की मौत, गौरक्षकों-सभासदों ने जताया आक्रोश
तिलहर, अमृत विचार। खुले नाले में गिरने से गोवंशीय की मौत पर गौरक्षकों और सभासद आक्रोशित हो गए। सूचना पर पहुंचे नगर पालिका ईओ और कर्मचारियों को खरी-खोटी सुनाई। बाद में ईओ के आश्वासन पर मान गए और गोवंश का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
नगर के मोहल्ला उम्मरपुर स्थित रस्तोगी मंदिर के निकट से गुजर रहे खुले नाले में गोवंश की गिरने की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय गौरक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष अमर सिंह यादव और जिला सचिव अजय राव रात में ही मौके पर पहुंचे और सभासद संदीप रस्तोगी और स्थानीय लोगों के सहयोग से बामुश्किल उसे बाहर निकाल कर आग जलाने की व्यवस्था की। परंतु नाले में गिरे गोवंश को बचाया नहीं जा सका और सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।
गोवंश की मौत होने की सूचना मिलते गौरक्षक अजय राव अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे, तो वहीं स्थानीय सभासद संदीप रस्तोगी अन्य सभासद अभिषेक सिंह और शानू हुसैन ने नाले पर पटले न डालने और नगर पालिका प्रशासन पर जेसीबी नहीं भेजने का आरोप लगाया और नाराजगी जताई। इस दौरान सूचना मिलते ही अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा मौके पर पहुंची।
उन्होंने सभासदों को आश्वासन दिया कि नाले पर पटले डालने का प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जल्द ही समस्या का निस्तारण हो जाएगा। जेसीबी नहीं भेजने के आरोप पर कर्मचारी ने स्पष्ट किया कि सभासद संदीप रस्तोगी की सूचना पर वह जब आ रहे थे, तब उन्हें बताया गया कि गौवंश को बाहर निकाल दिया गया है।
जिस पर अधिशासी अधिकारी ने आश्वस्त किया कि आगे से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। अंत में सर्वसम्मति से गोवंश का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, कौशलेंद्र सिंह, नगर पालिका लिपिक आयुब, इस्लाम, सफाई निरीक्षक राजीव कुमार, नईम फरीदी, कमलदीप आदि मौजूद रहे।
आश्वस्त किया कि आगे से किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। अंत में सर्वसम्मति से गोवंश का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।-कल्पना शर्मा, अधिशासी अधिकारी
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: विद्यार्थियों ने पीएम मोदी से जाना बोर्ड परीक्षा में कैसे रहें तनावमुक्त
