घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट, 94.08 अंक गिरकर 71,847.49 पर पहुंचा
मुंबई। घरेलू सूचकांकों के मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार शुरू करने के बाद गिरावट आई। निवेशक इस सप्ताह अंतरिम बजट और अमेरिकी फेडरल के ब्याज दर पर फैसला करने जैसी प्रमुख घटनाओं से पहले सतर्क हैं। बीएसई का 30 शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 94.08 अंक गिरकर 71,847.49 पर आ गया।
निफ्टी 31.6 अंक फिसलकर 21,706 पर रहा। सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस के शेयर में करीब चार प्रतिशत की गिरावट आई। बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, एनटीपीसी, लार्सन एंड टुब्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों को भी नुकसान हुआ। हिंदुस्तान यूनिलीवर, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो और टाटा मोटर्स के शेयर में सबसे अधिक तेजी आई।
अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की फायदे में, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट तथा हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 82.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गत सोमवार को 110.01 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
यह भी पढ़ें- स्पाइसजेट को 900 करोड़ रुपये के अधिक का मिला वित्त पोषणा, बेड़े के उन्नयन पर देगी ध्यान
