Unnao के कुशाल खेड़ा के जंगलों में दिखा बड़ा जानवर... दहशत, ग्रामीणों में तेंदुआ होने की चर्चा, देखें- VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव के कुशाल खेड़ा के जंगलों में दिखा बड़ा जानवर दहशत।

उन्नाव के कुशाल खेड़ा के जंगलों में बड़ा जानवर दहशत दिखा। मवेशी चराने गयी किशोरी ने वीडियो बनाया। वहीं, ग्रामीणों में तेंदुआ होने की चर्चा होती रही।

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव अंतर्गत गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के कुशाल खेड़ा गांव में मवेशी चराने के दौरान एक किशोरी ने बड़ा जानवर देखा। जानवर को देख वह सहम गयी, इसके बावजूद उसने उसका वीडियो बना लिया। वीडियो में बड़ा जानवर देख ग्रामीणों में दहशत है। वहीं सोमवार को वीडियो वायरल होने पर ग्रामीणों में भी हड़कंप मचा रहा। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार डॉट कॉम नहीं करता है।

मझरा पीपरखेड़ा गैर एहतमाली के एक मजरा कुशाल खेड़ा गांव निवासी शिवांगी ने बताया कि वह दोपहर करीब 3 बजे गांव के बाहर यूकेलिप्टिस के पेड़ों के पास मवेशी चरा रही थी, इसी बीच झाड़ियों में खड़े एक बड़े जानवर पर उसकी नजर पड़ी यह देख वह सहम कर छिप गयी। जिसके बाद उसने हिम्मत जुटाते हुये मोबाइल से वीडियो बना लिया। जहां एक बड़ा जानवर झाडियों में जाता दिखाई पड़ रहा है।

दूर से वीडियो बनने के कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि कौन सा जानवर है। सोमवार को वीडियो सोशल साइट पर वायरल हुआ है। जिस पर ग्रामीण जानवर को देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते हुये दिखाई पड़े। वहीं बड़ा जानवर देख ग्रामीण तेंदुआ बता रहे हैं तो कुछ लोग उसे लकड़बग्घा बता रहे हैं। वीडियो स्पष्ट और दूर से बना होने के कारण चित्तीदार जानवर दिखाई दे रहा है लेकिन स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि वह कौन सा जानवर हैं। वहीं जानवर को देख ग्रामीणों में दहशत है।

हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी वन विभाग को दे दी गयी है। सोमवार देर रात गांव के संजय को भी एक बड़े जानवर ने दौड़ा लिया। जिस पर दो दर्जन से अधिक ग्रामीण लाठी डंडा लेकर खेतों और जंगलों की तरफ पहुंचे लेकिन काफी दूर ढूंढने के बाद भी उन्हें कहीं कोई दिखाई नहीं पड़ा। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: डिफेंस सेक्टर में CSJMU और DMSRDE करेंगे साझा अनुसंधान, कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने MOU किया साइन

संबंधित समाचार