UP: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास समेत पांच आरोपी पर गैंगेस्टर की कार्रवाई... तत्कालीन एसपी ने गैरकानूनी तरह से मुलाकात में मारा था छापा
चित्रकूट में मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास समेत पांच आरोपी पर गैंगेस्टर की कार्रवाई।
मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से पत्नी निखत बानो के जेल में मुलाकात करने के मामले में पुलिस ने अब्बास समेत पांच आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की।
चित्रकूट, अमृत विचार। मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से पत्नी निखत बानो के जेल में मुलाकात करने के मामले में पुलिस ने अब्बास समेत पांच आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की।
इसमें विधायक की पत्नी निखत के वाहन चालक, चित्रकूट के सपा नेता व कैंटीन के सप्लायर भी शामिल हैं। एसपी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि जेल प्रकरण मामले के दर्ज मुकदमे में विधायक समेत पांच आरोपियों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई हुई।
इन आरोपियों पर हुई कार्रवाई
1- अब्बास अंसारी पुत्र मुख्तार अंसारी निवासी युशुफपुर थाना मोहमदा बाद जिला गाजीपुर
2- नवनीत सचान पुत्र सतेन्द्र निवासी शंकर बाजार थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट
3- नियाज अंसारी पुत्र मुन्ना निवासी खेतीपुर कंशराय पट्टी थाना खेतीपुर जिला गाजीपुर
4- फराज खाँ पुत्र मुन्ने खाँ निवासी द्वारिकापुरी पुरानी बाजार थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट
5. शहबाज आलम खाँ पुत्र आलम निवासी अर्दली बाजार थाना कैंट जिला वाराणसी
यह था मामला
बीते दस फरवरी 2023 को डीएम अभिषेक आनंद व तत्कालीन एसपी वृंदा शुक्ला ने मुखबिर की सूचना पर जिला जेल में छापा डाला था। जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी व उसकी पत्नी निखत बानो को गैर कानूनी तरीके से एक जेल अधिकारी के कक्ष में मिलते पकड़ा था। इसके बाद निखत व उसके वाहन चालक को भी जेल भेजा गया था।
ये भी पढ़ें- Bar Association Election: Unnao में सुबह से मतदान जारी… 63 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 1559 मतदाता
