लखनऊ: दो दिवसीय किसान मेला शुरू, 1000 किसानों के साथ डेढ़ सौ उद्यमियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित सीएसआईआर-सीमैप मुख्यालय में दो दिवसीय किसान मेला आज यानी मंगलवार से शुरू हो गया। किसान मेले के पहले दिन करीब 1 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। वहीं डेढ़ सौ के करीब उद्यमियों ने भी हिस्सा लिया है। मेले का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को करेंगे। यह जानकारी सीएसआईआर-सीमैप के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर मनोज सेमवाल ने दी है।

आज से शुरू हुए किसान मेले में पहुंचे एनबीआरआई के निदेशक डॉ अजीत कुमार शासनी ने कहा कि सीमैप एक यूनिक संस्था है। सीमैप लगातार औषधीय और सुगंधित फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए लगातार रिसर्च करता है और किसानों तक उस तकनीक को पहुंचने में मदद भी करता है। ऐसे में सीमैप को अपनी सक्सेस स्टोरी भी लोगों के बीच में ले जाना चाहिए।

डॉक्टर मनोज की मानें तो इस मेले में पूरे देश से करीब 5000 किसान शामिल होंगे। इसके अलावा इस मेले में उद्यमी और उद्योग से जुड़े लोग भी मौजूद रहेंगे। 

सीएसआईआर-सीमैप के मुख्यालय में आयोजित इस किसान मेला- 2024 में देश के करीब 15 राज्यों से किसान आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस किसान मेले के जरिए हमारा ध्येय है कि किसानों की आय और स्टार्टअप को आगे बढ़ाया जाए। मेले में केरल नागालैंड मेघालय के किसान भी शामिल होंगे। इसके अलावा इस मेले में करीब 1000 महिलाएं भी हिस्सा लें रही है। जो विभिन्न उद्यम से जुड़ी हुई है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : एलडीए ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर, सीलिंग और एफआईआर के बाद बिल्डर पर हुई कार्रवाई

 

संबंधित समाचार