हेमंत सोरेन 'लापता' का पोस्टर मरांडी ने किया जारी, बोले- ढूंढकर लाने वाले को मिलेंगे 11 हजार रुपये
झारखंड। हेमंत सोरेन के दिल्ली के आवास पर ईडी डेरा जमाए रही, लेकिन सीएम हेमंत करीब 40 घंटे के बाद रांची में दिखाई दिए। हेमंत सोरेन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। लापता होने पर दूसरी ओर झारखंड भाजपा अध्यक्ष ने हेमंत सोरेन को गुमशुदा घोषित करते हुए पोस्टर जारी किया है और इनाम का भी ऐलान किया है।
झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम को ढूंढकर लाने वाले को हम 11 हजार रुपये का इनाम देंगे। साथ ही हेमंत सोरेन का एक्स पर लापता पोस्टर जारी कर दिया।
पोस्टर में लिखा है- गुमशुदा की तलाश, झारखंड के सीएम। नाम- हेमंत सोरेन, रंग सांवला, कद 5 फुट 2 इंच, कपड़ा सफेज शर्ट, काला पैंच और पैर में चप्पल। पोस्ट में कहा गया है कि सोरेन परसों रात 2 बजे यानी की 40 घंटों से लापता हैं। आखिरी बार 2 बजे रात में पैदल निकलते, सुरक्षाकर्मियों द्वारा देखे गए हैं। जिन महानुभाव को इनका जानकारी मिले शीघ्र दिए गए पते पर सूचित करें। जानकारी देने वाले को 11000 रुपए इनाम। पता- सीएम आवास, रांची। इसी बीच हेमंत सोरेन की रांची होने की खबर पूरी देश में फैल गई।
यह भी पढ़ें- संसद के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक संपन्न, सत्तापक्ष और विपक्ष के कई नेता हुए शामिल
