बदायूं : थाने के सामने खड़े युवक के अपहरण का प्रयास, वीडियो वायरल
बदायूं/ विजय नगला,अमृत विचार । थाने के सामने एक युवक से मारपीट की गई। उसे गाड़ी में डालकर का प्रयास किया गया। युवक को खींचने का वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हुआ है।
बिनावर थाने क्षेत्र के कस्बा निवासी इरशाद हुसैन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि थाने के सामने पान की दुकान के पास खड़े थे।
इसी दौरान पुरानी रंजिश के चलते कार सवार तीन युवक आए और उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उसे मारापीटा। उसके अपहरण का प्रयास किया। उसे खींचकर कार में डालने लगे। शोर सुनकर उनके परिजन पहुंच गए। पुलिस भी आ गई। लोगों के अनुसार युवकों की कार में शराब की बोतल मिली। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें-बदायूं: जिले की 105 ग्राम पंचायतों में नहीं हुआ कोई कार्य, डीएम ने जताई नाराजगी
