डीटीडीसी ने मलेशियाई बाजार में किया प्रवेश, दक्षिण पूर्व एशिया में उपस्थिति मजबूत की 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मुंबई। एक्सप्रेस लॉजिस्टिक्स कंपनी डीटीडीसी ने कुआलालंपुर में एक कार्यालय के उद्घाटन के साथ अपनी अनुषंगी कंपनी डीटीडीसी ग्लोबल एक्सप्रेस पीटीई लिमिटेड के जरिए मलेशियाई बाजार में प्रवेश किया है। डीटीडीसी ने एक बयान में कहा कि यह नव स्थापित कार्यालय दक्षिण पूर्व एशिया और ऑस्ट्रेलियाई प्रायद्वीप में अपने ग्राहकों को उन्नत ‘ट्रांस-शिपमेंट’ समाधान प्रदान करेगा। 

डीटीडीसी सिंगापुर और ऑस्ट्रेलिया में पहले से ही मौजूद है। अपनी वैश्विक विस्तार योजनाओं के तहत कंपनी ने सीमा पार लॉजिस्टिक्स में अपनी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए पिछले साल अरामैक्स के साथ सहयोग किया था। डीटीडीसी एक्सप्रेस लिमिटेड के संस्थापक एवं सीएमडी (चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक) सुभाशीष चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘ मलेशिया में विस्तार इस क्षेत्र में हमारी क्षमताओं को बढ़ाएगा और हमारे वैश्विक नेटवर्क खासकर भारत, ऑस्ट्रेलिया, यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) तथा ब्रिटेन जैसे देशों के लिए निर्बाध शिपिंग समाधान प्रदान करेगा।’’ 

ये भी पढ़ें- रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले सीमित दायरे में कर रहा है कारोबार 

संबंधित समाचार