रामपुर: निर्मला सीतारमण के बजट से समाज के हर वर्ग की बंधी है उम्मीद

गृहणियां महंगाई कम होने की लगाए हुए हैं आस, नौकरी पेशा लोगों को आयकर स्लैब बढ़ने की है उम्मीद

रामपुर: निर्मला सीतारमण के बजट से समाज के हर वर्ग की बंधी है उम्मीद

रामपुर, अमृत विचार। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  के आम बजट से समाज के हर वर्ग की उम्मीदें बंधी हैं। गृहणियां महंगाई कम होने की आस लगवाए हुए हैं। जबकि, नौकरी पेशा लोगों को आयकर का स्लैब बढ़ने की उम्मीद है। जबकि, युवा रोजगार के अवसर बढ़ने की बाट जोह रहे हैं। चुनावी बजट होने के कारण युवाओं को नौकरियां मिलने की आस बढ़ी हुई है। 

महंगाई की मार से आहत गृहणियों को महंगाई से कुछ राहत मिलने की आस बंधी है। घी-तेल समेट आटे और दालों के दाम आसमान छू रहे हैं। चावल की कीमतों में भी भारी उछाल है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महिला और महिलाओं के दर्द को अच्छी तरह समझ सकती हैं। गैस सिलेंडर की 925 रुपये की कीमतों से महंगाई में आग लगी हुई है।

 केंद्रीय वित्त मंत्री एक फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश कर सकती हैं। बाजार में महंगाई की आग से सर्वाधिक मध्यम वर्ग प्रभावित है। गरीब परिवारों को गेहूं, चावल, बाजरा और चना सरकारी राशन की दुकानों से मिल जाता है। जबकि, उच्च वर्ग को आटा, दाल, चावल की घटती-बढ़ती कीमतों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बाजारों में खाद्यान्न के भाव पर नजर डालें तो आटा 34 रुपये किलो बिक रहा है। जबकि, तेल के दाम 120 रुपये प्रति किलो हैं। घी के दाम भी आसमान छू रहे हैं। पीली मिर्च आठ गुनी महंगी हुई है जबकि, लाल मिर्च चार गुनी महंगी हो गई है। 

बाजार भाव पर एक नजर
वस्तु-    दाम प्रति किलो
सरसो तेल-    120
घी-    105
आटा-     36
लाल मिर्च-    280
पीली मिर्च-    1000 
दाल अरहर-    160
दाल मसूर-    130
दाल उड़द-    130

महंगाई की मार से गृहणियों का बजट गड़बड़ा जाता है। निर्मला सीतारमण को बजट ऐसा होना चाहिए जिससे कि मध्यम वर्ग को लाभ मिले और रसोई का बजट नहीं गड़बड़ाए। क्योंकि, केंद्रीय वित्त मंत्री स्वयं एक महिला हैं इसलिए  महिलाओं का दर्द समझती हैं।- सनम अली खां 

 सरकार द्वारा जो भी  बजट पास किया जाएगा है। वह अच्छा होना चाहिए।ताकि लोगों को इसका पूरी तरह से लाभ मिल सके। लोग बजट को देखकर खुश हो सकें। महंगाई के चाबुक ने हर खासो-आम को दुखी कर दिया है। - सोनी सिंह 

वित्तमंत्री आखिरी बजट पेश करने जा रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि बजट काफी अच्छा होगा। जिससे लोगों को काफी लाभ मिलेगा। बस अब बजट आने का इंतजार है। बजट में मध्यम वर्ग के लिए राहत होना चाहिए। सरकार ने गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चला रखी हैं। - मंजू आहूजा 
 
बाजार में महंगाई आसमान छू रही हैं गैस सिलेंडर के दाम 925 रुपये तक पहुंच गए हैं। जिससे कि मध्यम वर्ग के लिए काफी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। रसोई का बजट गड़बड़ाया हुआ है। बजट आम आदमी को राहत देने वाला होना चाहिए।-अपर्णा श्रीवास्तव

ये भी पढ़ें:- Pakistan: इमरान खान और उनकी पत्नी को 14 साल की जेल, आर्मी चीफ से भिड़ना पड़ा भारी