MJPRU: पुलिस भर्ती परीक्षा की वजह से बदला परास्नातक परीक्षा कार्यक्रम
बरेली, अमृत विचार। पुलिस भर्ती परीक्षा की वजह से रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा का कार्यक्रम बदल दिया है। अब परीक्षा 17 फरवरी के बजाय 20 फरवरी से शुरू होगी। परीक्षा 29 फरवरी तक चलेगी।
विश्वविद्यालय ने पहले परास्नातक एमए, एमएससी और एमकॉम प्रथम और तृतीय सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम 17 फरवरी से जारी किया था। अब 17 और 18 फरवरी को पुलिस भर्ती परीक्षा है, जिसमें विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कई छात्र भी शामिल होंगे। ऐसे में छात्रों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए तिथि में बदलाव किया गया है।
15 फरवरी तक भरे जाएंगे मुख्य परीक्षा के फॉर्म
रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक और परास्नातक मुख्य परीक्षा 2024 के फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है। परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक बीए, बीएससी, बीकॉम और एमए, एमएससी और एमकॉम के संस्थागत और भूतपूर्व छात्रों के फॉर्म 19 जनवरी से भरे जा रहे हैं। अब छात्र 15 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे और भरे हुए फॉर्म 17 फरवरी तक महाविद्यालय में जमा करने होंगे।
ये भी पढे़ं- बरेली: सिटी मजिस्ट्रेट का तबादला, बदायूं की बनाई गईं एडीएम
