Budget: CSJMU के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सिधांशु राय बोले- पर्यटन को बढ़ावा मिले, बिठूर बन सकता है पर्यटकों की पहली पसंद...

Budget: CSJMU के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सिधांशु राय बोले- पर्यटन को बढ़ावा मिले, बिठूर बन सकता है पर्यटकों की पहली पसंद...

कानपुर, अमृत विचार। बजट की उम्मीदों में शहर के पर्यटन को बढ़ाने के लिए भी सहयोग जरूरी है। पर्यटन देश का सबसे तीसरा सबसे बड़ा रोजगार देने वाला क्षेत्र है। प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है। ऐसे में शहर को भी इसमें कुछ मिलने की उम्मीद है। 

जिला पर्यटन विकास एवं प्रोत्साहन समिति के समन्वयक व सीएसजेएमयू के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सिधांशु राय ने कहा कि आने वाले समय में धार्मिक पर्यटन एक प्रमुख आयाम के रूप में सामने आएगा l जिसका ताजा उदाहरण अयोध्या नगरी है जहां अनुमान है की करोड़ों की संख्या में इस वर्ष घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भ्रमण करेंगेl ऐसे समय में अन्य धार्मिक पर्यटन वाले जनपद अपने स्थलों की मार्केटिंग कर उन पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं l 

शहर में भी बिठूर स्थल अपनी पौराणिक और धार्मिक आस्था के साथ ऐसे पर्यटकों की पहली पसंद बन सकता है l वर्तमान में जिला प्रशासन भी पर्यटन को बढ़ाने में लगा हुआ है। इससे कानपुर दर्शन सिटी टूर भी लगातार पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस टूर में अब तक लगभग दो हजार लोग शामिल हो चुके हैं। इसलिए शहर के पर्यटन को बढ़ाने के लिए बजट में स्थान जरूर होना चाहिए।

यह भी पढ़ें-Kanpur: एलिवेटेड ट्रैक और रोड को बजट मिलने के आसार; शहर में जाम से मिलेगी मुक्ति....