Kanpur: एलिवेटेड ट्रैक और रोड को बजट मिलने के आसार; शहर में जाम से मिलेगी मुक्ति....
कानपुर, अमृत विचार। अंतरिम बजट में कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात आज कानपुर को मिल सकती है। इनमें अनवरगंज से आईआईटी तक एलिवेटेड ट्रैक, गोल चौराहा से रामादेवी तक एलिवेटेड रोड, रमईपुर से हमीरपुर होते हुए कबरई तक समानांतर फोर लेन राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रोजेक्ट को बजट मिलने के आसार हैं। इसके साथ ही मेगा लेदर क्लस्टर के विकास के लिए 125 करोड़ रुपये का प्रावधान भी बजट में किया जा सकता है। रिंग रोड परियोजना पर काम शुरू हो गया है। इसके लिए भी और बजट आवंटित किए जाने की उम्मीद है। सांसद सत्यदेव पचौरी हों या देवेंद्र सिंह भोले इन परियोजनाओं के लिए बजट आवंटन को लेकर आशांवित हैं।
एलिवेटेड ट्रैक देगा जाम से राहत
अनवरगंज से आईआईटी तक प्रस्तावित एलिवेटेड रेलवे ट्रैक की डीपीआर को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। इस प्रोजेक्ट को रेल मंत्रालय को भेजा जा चुका है। करीब एक हजार करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए गुरुवार को बजट का आवंटन हो सकता है। इसके बन जाने जीटी रोड पर रेलवे क्रासिंगों की वजह से लगने वाला जाम समाप्त हो जाएगा। एलिवेटेड रेल ट्रैक बनने से प्रमुख बाजारों पी रोड, गुमटी नंबर पांच, 80 फीट रोड, कल्याणपुर, काकादेव कोचिंग क्षेत्र, सर्वोदय नगर, रावतपुर, अशोक नगर समेत आसपास क्षेत्रों में कारोबार को भी बढ़ावा मिलेगा। इस ट्रैक को बनाने के लिए कल्याणपुर और रावतपुर स्टेशन को खत्म कर सीएसजेएमयू के पास दलहन अनुसंधान संस्थान की भूमि पर नया स्टेशन बनाया जाएगा।
एलिवेटेड रोड दिलाएगी जाम से राहत
रामादेवी से गोल चौराहा तक प्रस्तावित एलिवेटेड रोड करीब सवा 10 किलोमीटर की है। इस रोड के बन जाने से कोकाकोला, गुमटी, जरीब चौकी, अफीम कोठी, झकरकटी, टाटमिल चौराहा पर लगने वाला जाम समाप्त हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट की डीपीआर अभी नहीं बनी है। इसके लिए कंसलटेंट नामित हो चुका है। प्रोजेक्ट को बजट में स्वीकृति मिल सकती है। फोर लेन एलिवेटेड रोड सिंगल पिलर पर बननी है। कंसलटेंट कंपनी जल्द ही सर्वे कर यह तय करेगी कि कहां- कहां रैंप बनेगी। करीब तीन हजार करोड़ रुपये इस पर खर्च आना है।
कानपुर- कबरई समानांतर हाईवे को भी हरी झंडी चाहिए
रमईपुर से हमीरपुर होते हुए कबरई तक फोर लेन समानांतर हाईवे बनाया जाना है। कबरई के आगे छतरपुर होते हुए भोपाल तक यह चौड़ा हो रहा है। इस हाईवे के निर्माण के लिए 37 सौ करोड़ रुपये खर्च होना है। करीब एक हजार करोड़ रुपये की लागत भूमि अधिग्रहण पर आएगी। इसके बन जाने से भोपाल से लखनऊ तक आना- जाना आसान होगा। अभी तो कबरई तक टू लेन हाईवे होने से आए दिन हादसा होता है और जाम लगता है।
102 हेक्टेयर में बनना है क्लस्टर
रमईपुर में 102.258 हेक्टेयर में मेगा लेदर क्लस्टर बसाया जाना है। स्पेशल परपज व्हीकल के तहत गठित कंपनी मेगा लेदर क्लस्टर डेवलपमेंट यूपी लिमिटेड को प्रशासन ने रमईपुर के पास सेन पूरब पारा गांव में इसकी स्थापना करना है। इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए 125 करोड़ रुपये देगी, जबकि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए दो सौ करोड़ रुपये का बजट भी आवंटित होगा। फिलहाल मूलभूत सुविधाओं के विकास पर 125 करोड़ रुपये स्वीकृत होने के आसार हैं। इस क्लस्टर के विकास पर कुल साढ़े चार सौ करोड़ रुपये खर्च होने हैं। 800 करोड़ रुपये का निवेश प्रथम चरण में होना है। इससे करीब एक लाख लोगों के रोजगार मिलना है।
यह भी पढ़ें- कानपुर: एनआरआई सिटी के डायमंड टॉवर की 14 वीं मंजिल में लगी आग, मची अफरा-तफरी
