बदायूं: बाट माप विभाग ने दुकानों पर पकड़ी घटतौली, किया चालान
बदायूं, अमृत विचार: बाट माप विभाग द्वारा घटतौली रोकने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को सहसवान क्षेत्र में अभियान के दौरान दर्जनभर से अधिक दुकानों पर विभागीय अधिकारियों द्वारा घटतौली पकड़ी। दुकानदार सौ से लेकर दो सौ ग्राम सामग्री ग्राहकों को कम दे रहे थे। इन सभी का चालान काटा गया है। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा सीएनजी पंपों को भी चेक किया। वहां उन्हें सब कुछ ठीक मिला।
मिष्ठान भंडार से लेकर किराना दुकानदार ग्राहकों की जेब पर डाका डाल रहे हैं। उनके द्वारा ग्राहकों को सौ से लेकर दो सौ ग्राम कम तौला जा रहा है। यह स्थिति तब है जब विभाग द्वारा ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को बाट माप अधिकारी अंकित अग्रवाल ने विभागीय कर्मचारी के साथ कस्बा सहसवान बाजार में चैकिंग अभियान चलाया गया। उनके द्वारा दुकानदारों के कांटे चेक किया गए।
जिसमें मुन्ना लाल हलवाई, रजत स्वीट्स हाउस, दिवाकर मिष्ठान भंडार पर घटतौली पकड़ी गई। यह दुकानदार मिठाई को डिब्बे के साथ तौल कर दे रहे थे। वहीं मिठाई का बजन भी सौ से दो ग्राम तक कम था। जिस पर उनके द्वारा इन सभी दुकानों के चालान काट दिए। इसी तरह आधा दर्जन से अधिक दुकानों पर भी अधिकारियों द्वारा घटतौली पकड़ी गई। इनके भी चालान काटे गए हैं।
विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा। इसके अलावा बाट माप विभाग के अधिकारियों ने दातागंज रोड़ स्थित निशा फीलिंग स्टेशन तथा आगरा मार्ग स्थित भगवत फिलिंग स्टेशन सीएनजी पंपों की जांच की। वहां सब ठीक मिला।
यह भी पढ़ें- UP Board: बदायूं में 35 परीक्षा केंद्र संवेदनशील घोषित, पुलिस का रहेगा पहरा... कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
