IND Vs ENG 2nd Test : टीम इंडिया का पलटवार, इंग्लैंड ने चायकाल तक चार विकेट पर 155 रन बनाए
विशाखापत्तनम। यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरे शतक के साथ भारतीय बल्लेबाजी का भार अपने युवा कंधों पर उठाया जिससे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को यहां टीम की पहली पारी में 396 रन पर समाप्त हुई। इस खब्बू बल्लेबाज ने 290 गेंद में 209 रन की पारी के दौरान 19 चौके और सात छक्के जड़ें। भारतीय टीम ने छह विकेट पर 336 रन से आगे खेलते हुए बीते दिन के अपने स्कोर में 60 रन जोड़े और लंच से लगभग आधे घंटे पहले 112 ओवर में ऑल आउट हो गई। जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 155 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड ने चाय के विश्राम तक चार विकेट पर 155 रन बनाये
सालामी बल्लेबाज जैक क्राउली की 76 रन की आक्रामक पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के 396 रन के जवाब में दूसरे दिन चाय के विश्राम तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 155 रन बना लिये। चाय के विश्राम के समय जॉनी बेयरस्टो (24) और कप्तान बेन स्टोक्स (पांच) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। इंग्लैंड पहली पारी में अभी भारत से 241 रन पीछे है। क्राउली ने 78 गेंद की पारी में 11 चौके और दो छक्के जड़ कर भारतीय गेंदबाजों पर दबाव बनाये रखा। उन्होंने पहले विकेट के लिए बेन डकेट (21) के साथ 59 जबकि दूसरे विकेट के लिए ओली पोप (23) के साथ 55 रन की साझेदारी कर इंग्लैंड को तेज शुरूआत दिलायी। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 27 रन देकर दो विकेट लिये जबकि कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को एक - एक सफलता मिली।
India strike back in the second session of play 👊#WTC25 | #INDvENG: https://t.co/nZIoixmJHx pic.twitter.com/tERBOuT1hy
— ICC (@ICC) February 3, 2024
मैच के शुरुआती दिन की तरह दूसरे दिन भी भारत को रन बनाने के लिए जायसवाल पर निर्भर रहना पड़ा, जिन्होंने दिन की शुरुआत 179 रन से की थी। जैक क्राउली और बेन डकेट की सलामी जोड़ी ने लंच के समय इंग्लैंड को छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 32 रन पर पहुंचा दिया था। डकेट ने तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को निशाना बनाया, जिन्होंने अपने शुरुआती दो ओवरों में 22 रन लुटाए। जायसवाल ने स्पिनर शोएब बशीर के खिलाफ लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया।
वह इसके साथ ही विनोद कांबली और सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बन गये। जायसवाल का यह दोहरा शतक टेस्ट क्रिकेट में उनके समर्पण का उदाहरण था जो उन्होंने अपने खेल के शुरूआती दिनों में दिखाया था। उत्तर प्रदेश के एक गांव से मुंबई आकर बसने वाले एक साधारण परिवार के इस खिलाड़ी ने अपने शुरूआती दिनों में आजाद मैदान के ‘टेंट (तंबू)’ में बिताये थे। इस 22 साल के युवा बल्लेबाज ने इससे पहले शुक्रवार को खेल के शुरूआती दिन भी अपनी बेखौफ बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया था।
जायसवाल के अलावा भारत के अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। जायसवाल के बाद पदार्पण कर रहे रजत पाटीदार 32 रन के साथ टीम के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर रहे। भारतीय पारी को जहां जायसवाल ने संवारा वहीं इंग्लैंड की गेंदबाजी का भार 41 साल के दिग्गज जेम्स एंडरसन ने उठाया। उन्होंने सपाट पिच पर अपनी धारदार गेंदबाजी से दिन के शुरुआती सत्र में जायसवाल को आउट करने से पहले रविचंद्रन अश्विन को पवेलियन की राह दिखायी। आठ ओवर के शुरूआती स्पैल में उन्होंने सीम गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश किया। अश्विन उनकी बाहर निकलती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठ और विकेटकीपर बेक फोक्स ने कोई गलती नहीं की। अश्विन को लगा की गेंद उनकी ‘थाई पैड’ से टकराकर गयी है।
उन्होंने अंपायर के फैसले के खिलाफ ‘डीआरएस’ लिया लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ। उन्होंने इससे पहले बशीर के खिलाफ दो शानदार कवर ड्राइव लगाये थे। अश्विन के आउट होने के बाद जायसवाल ने आक्रामक बल्लेबाजी करने का मन बनाया। इसी कोशिश में वह डीप कवर क्षेत्र में जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा बैठे। एंडरसन के साथ दूसरे दिन गेंदबाजी का आगाज करने वाले ऑफ स्पिनर बशीर ने लगातार 10 ओवर फेंके और मुकेश कुमार को आउट कर भारतीय पारी को खत्म किया।
ये भी पढ़ें : IND vs ENG : टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बने यशस्वी जायसवाल
