Kanpur: नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे में तैनात होंगे मेट्रो मार्शल व ट्रैफिक पुलिसकर्मी; मिलकर हटाएंगे जाम...
नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे में जाम खत्म करने की कवायद शुरू हो गई है।
कानपुर में नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 34 मेट्रो मार्शल व 14 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। हाईवे पर ट्रकों को खड़ा कर सोने वाले ड्राइवरों को जगाने की ड्यूटी भी इनकी ही होगी।
कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए 34 मेट्रो मार्शल व 14 ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे। हाईवे पर ट्रकों को खड़ा कर सोने वाले ड्राइवरों को जगाने की ड्यूटी भी इनकी ही होगी, जिससे हाईवे पर जाम न लग सके। साथ ही अगर हाईवे पर कोई ट्रक खराब हुआ तो उसे हटाने के लिए मेट्रो हाइड्रा उपलब्ध कराएगा।
नौबस्ता-हमीरपुर हाईवे पर मेट्रो निर्माण कार्य के कारण लोगों को भारी जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। नौबस्ता बाईपास से गल्लामंडी तक रोजाना थोड़ी-थोड़ी देर में वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। इससे निजात दिलाने के लिए शुक्रवार को एसीपी ट्रैफिक सृष्टि सिंह ने मेट्रो अधिकारियों के साथ हाईवे का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में बताया गया कि हाईवे पर जाम की प्रमुख समस्या सुबह व शाम के समय होती है। देर रात ट्रैफिक लोड कम होने पर ट्रक चालक हाईवे किनारे वाहन खड़ा कर सो जाते हैं, जिससे सुबह हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। इसके साथ ही कई बार वाहनों के खराब होने से भी राहगीरों को जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ता है।
इसके साथ ही हाईवे से जुड़ी लिंक रोड से आने वाले ट्रैफिक के कारण भी हाईवे पर जाम लग जाता है। जाम से निपटारे के लिए हाईवे पर लिंक रोड वाले पांच स्थानों को चिह्नित किया गया है। प्रत्येक चिह्नित स्थानों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों, होमगार्डों के साथ मेट्रो मार्शलों की भी तैनाती की जाएगी।
इसके साथ ही हाईवे किनारे खड़े ट्रकों को हटाने के लिए मेट्रो मार्शलों व दो शिफ्ट में चार ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। मेट्रो मार्शलों को बाइक व लाउड हेलर के साथ पेट्रोलिंग करेंगे और ट्रक खराब होने की स्थिति में मेट्रो से संपर्क कर हाइड्रा लेकर खराब वाहन को हाईवे से किनारे करेंगें।
34 मेट्रो मार्शल व 14 ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की हाईवे पर तैनाती की गई है। साथ ही मेट्रो मार्शल व दो शिफ्ट में ट्रैफिक पुलिसकर्मी हाईवे पर पेट्रोलिंग करेंगे। सभी मार्शल व ट्रैफिक पुलिसकर्मी नौबस्ता टीएसआई को रिपोर्ट करेंगे। नौबस्ता टीएसआई हाईवे की मॉनिटरिंग करेंगें। - सृष्टि सिंह, एसीपी ट्रैफिक
यह भी पढ़ें- गड्ढों की तो बात छोड़िये सरियों का जाल भी आया बाहर; कुछ ऐसा है कानपुर में 11 साल में बने सीओडी पुल का हाल...
