बिजनौर : दो अपहरकर्ता गिरफ्तार, बच्चा सकुशल बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

फिरौती के लिए मोहल्ले के ही दो युवकों ने किया था अपहरण, पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी

बिजनौर/शेरकोट, अमृत विचार। पुलिस ने नौवर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।

नगर के मोहल्ला खुराडा निवासी मोहम्मद आसिफ के नौ वर्षीय पुत्र अयान के गायब होने का मैसेज दो फरवरी को पुलिस को मिला। इस पर पुलिस आसिफ के घर पहुंची तथा मामले की जानकारी की। 

परिजनों ने बताया की शाम छह बजे अयान खेलने गया था। तभी से गायब है। पुलिस ने परिजनों के साथ आसपास क्षेत्र में बच्चे को तलाश किया। इस दौरान अयान मोहल्ला काजी सराय में खाली पड़े खंडहर में मिला। उसके हाथ-पैर बंधे थे तथा मुंह में कपड़ा ठूंस रखा था। पूछताछ में पता चला कि मोहल्ला खुराडा निवासी सुहेल व मोहल्ला नायक सराय निवासी अब्दुल्ला ने उसका अपहरण कर बंधक बना लिया था। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें पैसों की जरुरत थी। इसीलिए अयान का अपहरण कर फिरौती वसूलने की योजना बनाई थी। इसी के तहत अयान का अपहरण कर हाथ-पैर बांधकर खंडहर में डाल दिया। इसके बाद बाद योजना बना रहे थे कितने पैसों की मांग करेंगे। तब तक पुलिस ने अयान को बरामद कर लिया।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान के चुनावों में नवाज की चौथी बार ताजपोशी तय, मीडिया का दावा

संबंधित समाचार