रामपुर: शौहर ने बीवी को केरल से फोन पर दिया तीन तलाक
पति कर रहा था दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग
रामपुर,अमृत विचार। दहेज में पांच लाख रुपये और कार की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने पत्नी को केरल से फोन पर तीन तलाक दे दिया। जिसको सुनकर पत्नी के होश उड़ गए इसके बाद पत्नी ने थाना गंज में पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
गंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला ठोठर निवासी तरन्नुमु बी का कहना है कि 21 दिसंबर 2002 को उसका निकाह चौकी हजियानी निवासी सैयद जिया उल हसन से हुआ था। पिता की मौत के बाद महिला के भाई ने शादी में करीब दस लाख रुपये खर्च किए थे। शादी के बाद सब कुछ सही चल रहा था। इस दौरान महिला का एक बेटा और एक बेटी भी हुई। उसके पति ने कुछ समय के बाद उससे रुपयों की मांग शुरू कर दी।
जिसके बाद महिला अपने भाई से करीब पचास हजार तो कभी दो लाख रुपये लाकर देती थी। अब कुछ समय से महिला का शौहर उससे पांच लाख रुपये और कार की मांग कर रहा था। मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ आए दिन मारपीट किया करता था। 28 जनवरी की रात को उसके पति ने केरल से फोन करके पत्नी को तीन तलाक दे दिया। जिसकी रिकार्डिग मोबाइल में है। तलाक-तलाक-तलाक सुनकर तरन्नुम बी के होश उड़ गए। उसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
महिला का भाई चला रहा है बच्चों की पढ़ाई का खर्च
तरन्नुम बी का कहना है कि शादी के कुछ समय के बाद से ही उसका पति लगातार पैसों की उससे मांग करता रहता था। एक बेटा और बेटी की पढ़ाई का खर्चा भी उसका भाई लगातार चला रहा था। जबरन महिला के पति ने उससे पिछले साल साढ़े चार लाख रुपये दिए थे। महिला ने शादी टूटने के डर से अपने भाई से लेकर साढ़े चार लाख रुपये लाकर दे दिए थे। उसके बाद भी और मांग रहा था। महिला का कहना है कि उसको और उसके भाई बच्चों का अपने पति से जान माल का खतरा है। वह बदमाशों के जरिए किसी भी समय मायके वालों को नुकसान पहुंचा सकता है या फिर झूठे मुकदमें में फंसा सकता है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : यू-डाइस पोर्टल पर डाटा अपडेट नहीं करने में फंसे 11 मदरसा संचालक
