बहराइच: विद्यालय जा रहे छात्र पर कुत्ते ने किया हमला, हुआ लहुलुहान
रिसिया सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने शहर स्थित मेडिकल कॉलेज किया रेफर
बहराइच, अमृत विचार। जिले में छात्रो का समूह शनिवार सुबह विद्यालय जा रहा था। एक आठ वर्षीय छात्र समूह से काफी दूर रह गया। इसी दौरान केला के खेत से निकले हमलावर कुत्ते ने उसे पटक कर लहुलुहान कर दिया। आसपड़ोस के ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से कुत्ते को खदेड़ा। छात्र को रिसिया सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने घायल को प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।
रिसिया थाने के अलिया बुलबुल निवासी आठ वर्षीय सलमान खां पुत्र रशीद खां गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय मे कक्षा दो मे पढ़ रहा है। वह शनिवार सुबह लगभग 8:30 बजे घर से बस्ता ले अन्य छात्र छात्राओं के साथ विधालय जा रहा था। अन्य छात्र छात्राएं आगे निकल गए। जबकि सलमान काफी पीछे रह गया। इसी दौरान अचानक केला के खेत से कुत्ते ने सलमान पर छलांग लगाई, वह गिर पड़ा। कुत्ते ने बार बार हमला कर सलमान के शरीर पर जगह जगह नोच डाला।
बालक की चीख पर आसपड़ोस के लोग दौड़े। कड़ी मशक्कत कर कुत्ते को खदेड़ा। जानकारी मिलते ही घर से परिजन दौड़े। घायल को आनन फानन मे रिसिया सीएचसी लाए जाने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। इमर्जेंसी में डा. शहीर व फार्मेसिस्ट मोहम्मद अशरफ ने उसे भर्ती कर सर्जन को बुलाकर बेहतर इलाज की व्यवस्था की। रशीद खां ने बताया कि इस प्रकार कुत्ते के हमलावर होने से लोगों मे दहशत का माहौल है।

यह भी पढ़ें: कौशांबी: मां-बाप की प्रताड़ना से परेशान होकर घर से भाग गई थीं तीनों बहनें, पुलिस ने 48 घंटे में सभी को ढूंढ निकाला
