UP: केन्द्रीय मंत्री व अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल पहुंची कानपुर, सर्किट हाउस में समर्थकों ने की मुलाकात

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

केन्द्रीय मंत्री व अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल पहुंची कानपुर।

भारत सरकार की केन्द्रीय मंत्री व अपना दल(एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल रविवार को कानपुर पहुंची। जहां वह सर्किट हाउस में रुकी।

कानपुर, अमृत विचार। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल कानपुर आई। जहां जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव जी के नेतृत्व मे सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया।

सर्किट हाउस में संबोधन के दौरान उन्होंने हाल ही में जिला अध्यक्ष नवीन श्रीवास्तव के नेतृत्व में चलाई गई सामाजिक न्याय यात्रा की प्रशंसा की व सभी को यात्रा की सफलता के लिए बधाई दी। इसके साथ ही इस लोकसभा चुनाव के लिए अपना दल एस भाजपा एनडीए गठबंधन को मजबूत बनाने के लिए बूथ लेवल पर काम करने के लिए भी निर्देश दिए।

कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के साथ ही उन्होंने लोकसभा चुनाव की रणनीति के संबंध में बातचीत की। इसके बाद वह फतेहपुर में एक कार्यक्रम के लिए रवाना हो गई। इस दौरान युवा मंच के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह परिहार, देवेंद्र सचान, मोनू यादव, विजय गुप्ता, श्यामलाल मौर्य, सौरभ सोनी, सूरज मिश्रा व गौरव मिश्रा समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर... शहर में जल्द चलेंगी डबल डेकर बसें, ट्रैफिक का लोड कम करने के लिए पहल

संबंधित समाचार