अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी मामले में NIA का एक्शन, म्यांमार के 3 नागरिकों के खिलाफ दाखिल किया आरोपपत्र

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जहां एनआईए ने म्यांमार के तीन नागरिकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। 

बता दें कि एनआईए ने तस्करों के बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है। इस नेटवर्क के रूप में रोहिंग्या और बांग्लादेशी मूल के व्यक्तियों की भारत में अवैध घुसपैठ और तस्करी शामिल थी।

आरोपियों की पहचान रबी इस्लाम उर्फ रबीउल इस्लाम, शफी आलम उर्फ सोफी अलोम, सईदुल इस्लाम और मोहम्मद उस्मान के रूप में हुई है। ये सभी म्यांमार के माउंगडॉ जिले के रहने वाले हैं।

एनआईए की जांच के अनुसार, वे वैध यात्रा दस्तावेजों के बिना, तस्करों और दलालों की मिलीभगत से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर चुके थे। एनआईए की चार्जशीट में कहा गया है कि वे अनधिकृत और अवैध सीमा मार्गों के माध्यम से कई अन्य विदेशी नागरिकों की घुसपैठ को सुविधाजनक बनाने में भी शामिल थे।

विभिन्न अवैध गतिविधियों में शामिल तस्करों और दलालों के एक सुव्यवस्थित नेटवर्क का हिस्सा और वे रोहिंग्या पुरुषों से शादी के झूठे वादे पर बांग्लादेश में शरण लेने वाली कमजोर रोहिंग्या महिलाओं को भारत में लुभाने में भी लगे हुए थे। ऐसी महिलाओं को यूपी, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, तेलंगाना, हरियाणा आदि सहित विभिन्न भारतीय राज्यों में जबरन विवाह के लिए बेच दिया गया था।

एनआईए की जांच में दस्तावेजों की जालसाजी के उदाहरण और सबूत भी सामने आए और यह स्थापित हुआ कि रबी इस्लाम और मोहम्मद उस्मान ने धोखाधड़ी से आधार कार्ड प्राप्त किए थे। दोनों ने इन कार्डों का इस्तेमाल कई सिम कार्ड हासिल करने और बैंक खाते खोलने के लिए भी किया था, जिससे उनकी असली पहचान भी छिप गई।

इस आरोप पत्र के साथ, एनआईए, जिसने 7 नवंबर 2023 को मामले की जांच शुरू की थी। एनआईए ने एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी रैकेट और नेटवर्क को उजागर करने और नष्ट करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें- ना FIR, ना समन, सिर्फ सफेद कागज, केजरीवाल को नोटिस पर भड़की आम आदमी पार्टी

संबंधित समाचार