श्रावस्ती: बरसात की फुहारों से फसलों को मिली संजीवनी, काफी दिनों से निकल रही धूप से खत्म हो गई थी खेतों में नमी

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

श्रावस्ती, अमृत विचार। जिले में रविवार को सुबह से ही बदली छाई रही। धीरे धीरे बादलों की सघनता बढ़ती गई और हल्की बरसात शुरू हो गई। बरसात भले ही धीमी थी लेकिन किसान के फसल के लिए किसी संजीवनी से कम नही थी। बीते तीन दिनों से हो रही धूप ने खेतों की नमी को समाप्त कर दिया था जिससे किसान अपनी गेंहू, मटर, तोरिया, आलू आदि की फसल में सिंचाई की व्यवस्था में जुट गए थे लेकिन बरसात की हल्की फ़ुहारों ने फसलों को मानो संजीवनी दे दी है।

किसान मालिकराम बताते है कि गेहूं की फसल में सिंचाई की सख्त आवश्यकता थी लेकिन अगर इसी तरह से बरसात बीच बीच में होती रहे तो सिंचाई के खर्चे से किसान बच जाएंगे। वही बरसात से मौसम भी खुशनुमा हो गया। बाजारों में दुकानों पर भी सन्नाटा पसरा रहा। दोपहर बाद खिली हल्की धूप से बाजारों में रौनक वापस लौट आई।

यह भी पढ़ें: बरेली: लगन में लाल हुआ टमाटर, लहसुन की कीमतों में भी आग

संबंधित समाचार