Fatehpur Fire: गैस सिलेंडर में लीकेज होने से शादी वाले घर में लगी आग... लाखों का नुकसान, बुझाने में दो बेटियां भी झुलसीं

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में गैस सिलेंडर लीकेज होने से आग लग गई।

फतेहपुर में गैस सिलेंडर में लीकेज होने से शादी वाले घर में आग लग गई। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ। वहीं, बुझाने में दो बेटियां भी झुलस गई।

फतेहपुर, अमृत विचार। असोथर थानाक्षेत्र में शादी वाले एक घर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर के लीकेज होने से आग लग गई। आग से हजारों की लाखों रुपये का नुकसान हुआ। मामले की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम ने पहुंचकर आग से हुए नुकसान का मौका मुआयना कर रिपोर्ट भेजी है।

असोथर थानाक्षेत्र के रामनगर कौहन गांव में रामदास की लड़की पिंकी की शादी पांच दिन पूर्व हुई थी। जिसकी रविवार को चौथी तुराबअली के पुरवा शहर से पिता लेकर आए थे। घर में रिश्तेदारों की संख्या काफी थी। छत के ऊपर छप्पर डालकर परिवार की महिलाएं खाना पका रही थीं। तभी गैस सिलेंडर का पाइप लीकेज हो गया और आग लग गई।

ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर आग में काबू पाया लेकिन तब तक आग लगने से 60 हजार रुपये की नगदी सहित जेवर व कपड़े, खाने-पीने का सामान, गृहस्थी का ज्यादातर सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी से करीब सवा लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

आग बुझाने में रामदास की बड़ी बेटी विजेता व पिंकी झुलस गई है। जिन का उपचार गांव के ही एक अस्पताल में चल रहा है। हल्का लेखपाल सुशील कुमार मौके पर पहुंचकर घटना में हुए नुकसान का आकलन करके राजस्व विभाग को रिपोर्ट भेजी है।

ये भी पढ़ें- Fatehpur Crime: रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में मिला युवक का शव, परिजन बोले- जमीन विवाद में की गई हत्या

संबंधित समाचार