कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने, थाने से चोरी हुआ ट्रक… पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र से चोरी हुआ ट्रक पार हुआ।

कानपुर के चौबेपुर थानाक्षेत्र में एआरटीओ द्वारा चालान करके पुलिस की सुपुर्दगी में खड़ा कराया गया। ट्रक देर रात मौका पाकर उसके चालक ने थाने से पार कर दिया।

कानपुर, अमृत विचार चौबेपुर थानाक्षेत्र में एआरटीओ द्वारा चालान करके पुलिस की सुपुर्दगी में खड़ा कराया गया ट्रक देर रात मौका पाकर उसके चालक ने थाने से पार कर दिया। काफी तलाश के बावजूद कुछ पता नहीं चलने पर पर हेड कांस्टेबल ने ट्रक चालक के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया। छानबीन मे जुटी पुलिस ने दो दिन पूर्व चोरी गए ट्रक को चालक के साथ बरामद कर लिया। 

शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान एआरटीओ कैकसा खातून ने ट्रक को रोककर जांच पड़ताल कीइस दौरान फिटनेस समेत तमाम खामियां मिलने पर एआरटीओ ने माल लदे ट्रक को थाने में पुलिस की सुपुर्दगी में खड़ा कराया था। गाड़ी पर माल लदा होने के कारण चालक सोनू को मौके पर ही रहने की हिदायत दी गई थी।

वहीं ट्रक की चाबी पुलिस को सौंपी गई थी। इधर, देर रात मौका पाकर ट्रक चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। मामले की जानकारी होते ही महकमे में हड़कंप मच गया। सुबह मामले की जानकारी पर पुलिस ने उसकी तमाम छानबीन कराई, लेकिन कुछ पता नहीं लग सका।

इसके बाद हेड कांस्टेबल शिव भूषण सिंह द्वारा ट्रक चालक सोनू पुत्र श्री कृष्णा निवासी मधूगर, राजपुर, जनपद मैनपुरी के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। थानाप्रभारी संजय पांडे ने बताया कि चालक ही ट्रक का मालिक है। चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को बरामद कर लिया गया है। बताया कि चोरी के जुर्म में चालक को जेल भेजा जायेगा।

ये भी पढ़ें- Kanpur: अमृत विचार की खबर का असर: जागे जिम्मेदार; सीओडी पुल को पैचवर्क कर मोटरेबल बनाया...

संबंधित समाचार