Kanpur: अमृत विचार की खबर का असर: जागे जिम्मेदार; सीओडी पुल को पैचवर्क कर मोटरेबल बनाया...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर में सीओडी पुल की मरम्मत की गई।

सीओडी पुल की बददाली का अमृत विचार में समाचार प्रकाशित होने पर शनिवार को जिम्मेदार नींद से जागे। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण कर पैचवर्क कार्य शुरू कराया।

कानपुर, अमृत विचार। सीओडी पुल की बददाली का अमृत विचार में समाचार प्रकाशित होने पर शनिवार को जिम्मेदार नींद से जागे। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण कर पैचवर्क कार्य शुरू कराया। रेलवे के हिस्से वाले क्षतिग्रस्त पुल पर भी पीडब्ल्यूडी ने फौरी तौर पर बिटुमिंस वर्क कराना शुरू कर दिया।

वर्ष 2009 में सीओडी पुल की रामादेवी से टाटमिल वाली लेन तैयार हुई थी। 26 जनवरी 2020 को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने पुल का लोकार्पण किया था। लेकिन चार साल के भीतर पुल जर्जर हो गया। रेलवे के हिस्से वाली आरओबी की बियरिंग कोट उखड़ने से पुल की सरिया तक दिखने लगी थीं। 

कई स्थानों पर बिटुमिंस सरफेस उखड़ने की वजह से पुल पर एक दर्जन से ज्यादा गड्डे हो गए थे, इस कारण वाहन सवारों को हिचकोले खाने पड़ते थे। अमृत विचार ने शनिवार के अंक में पुल की जर्जर दशा का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया। 

इसके बाद पीडब्ल्यूडी एनएच डिवीजन के अधिशासी अभियंता अरुण कुमार जयंत, जेई अभिषेक सिंह समेत अन्य अधिकारियों के पुल का निरीक्षण किया। अधिशासी अभियंता ने तत्काल प्रभाव से पुल की मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुल पर पैचवर्क कार्य किया गया।

कई बार क्षतिग्रस्त हो चुकी आरओबी, रेलवे लापरवाह

आरओबी की सीसी चार साल में कई बार क्षतिग्रस्त हो चुकी है। अक्टूबर 2023 में आरओबी की बियरिंग कोट उखड़ गई थी। गहरे गड्ढे के कारण सरिया तक बाहर निकल आई थीं, जिससे राहगीरों के चुटहिल होने की आशंका थी। 

पीडब्ल्यूडी ने सरिया हटाकर रेलवे को पत्र लिखा था। एक बार फिर रेलवे के हिस्से वाला स्थान क्षतिग्रस्त हो गया है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया कि आरओबी मरम्मत के लिए रेलवे अधिकारियों को कई बार पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया है। 

मौसम खराब होने के कारण पैचवर्क नहीं हो पा रहा था। पुल के पीडब्ल्यूडी वाले हिस्से पर पैचवर्क के साथ आरओबी पर भी फौरी तौर पर बिटुमिंस वर्क कराया गया है। रेलवे को आरओबी की मरम्मत के लिए सूचना दी गई है। - अरुण कुमार जयंत, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी एनएच डिवीजन

यह भी पढ़ें- Kanpur: ट्रैफिक लोड से जर्जर सड़क पर हांफ रहे वाहन सवार; रूट डायवर्जन के बाद भी लग रहा भीषण जाम...

संबंधित समाचार