Kanpur: ट्रैफिक लोड से जर्जर सड़क पर हांफ रहे वाहन सवार; रूट डायवर्जन के बाद भी लग रहा भीषण जाम...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर में ट्रैफिक लोड से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यतीमखाना से कायस्थाना चौराहा, लकड़मंडी होकर बकरमंडी तक जाने वाली जर्जर रोड बीते दो साल से भारी ट्रैफिक लोड के कारण हांफ रही है।

कानपुर, अमृत विचार। यतीमखाना से कायस्थाना चौराहा, लकड़मंडी होकर बकरमंडी तक जाने वाली जर्जर रोड बीते दो साल से भारी ट्रैफिक लोड के कारण हांफ रही है। चुन्नीगंज से लाल इमली चौराहे तक मेट्रो निर्माण कार्य का मुख्य मार्ग बंद होने से लोगों को लकड़मंडी से होकर गुजरना पड़ रहा है। 

रुट डायवर्जन

निर्माण कार्य के कारण ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट तो कर दिया। लेकिन जिम्मेदार रास्ते पर पर्याप्त सुविधाएं नहीं दे पा रहे। आलम यह है कि कायस्थाना चौराहे से लकड़मंडी तक हर आधे घंटे में राहगीरों को जाम से जूझना पड़ता है। जाम का एक प्रमुख कारण रोड पर अतिक्रमण का जाल भी है। 

लालइमली से चुन्नीगंज तक मेट्रो के निर्माण कार्य के कारण मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया है। जिस कारण परेड, नई सड़क, बड़ा चौराहे से बजरिया की ओर जाने वाले वाहनों को संपर्क मार्ग लकड़मंडी से होकर गुजरना पड़ता है। लेकिन इस मार्ग की स्थिति बद से बदतर है। भारी वाहनों के आवागमन के दबाव, फुटपाथ पर फैले अतिक्रमण व जर्जर सड़क होने से के कारण लकड़मंडी मार्ग दम तोड़ने की कगार पर है। 

मुख्य मार्ग बंद होने से इस मार्ग पर रोजाना करीब एक लाख से अधिक छोटे-बड़े वाहनों का गुजरना होता है। कायस्थाना चौराहे से लकड़मंडी तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण के सड़क संकरी हो गई है। साथ ही मार्ग पर दिन भर ई-रिक्शा चालकों को धमाचौकड़ी लगी रहती है। व्यापारियों के मुताबिक मार्ग से गुजरने के दौरान अधिकारी भी जाम में फंसते है, लेकिन वह समस्या से मुंह फिरा कर निकल जाते है। 

आठ से 10 बार रोज लगता जाम

लोहा काराबोरी आलम ने बताया कि विकास नगर, काकादेव, कल्याणपुर के लिए दिन भर बसें लकड़मंडी मार्ग से होकर गुजरती हैं। कायस्थाना चौराहें पर साइकिल मार्केट, लालकुंआ रहमानी मार्केट, बजरिया व यतीमखाना से ट्रैफिक आता है। 

चौराहा संकरा होने के कारण बसें, लोडर फंस जाते हैं, जिससे चारों ओर कई घंटे का जाम लग जाता है। चौराहे पर कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी की तैनाती नहीं है, जिस कारण व्यापारियों को ही थोड़ी-थोड़ी देर में यातायात व्यवस्था सुचारू करानी पड़ती है। 

15 फिट का फुटपाथ लापता

लकड़मंडी रोड पर जाम का एक प्रमुख कारण सड़क के दोनों ओर फैला अतिक्रमण है। कायस्थाना चौराहे पर फुटपाथ करीब 15 फिट है। चौराहे से बजरिया की ओर चलते ही फुटपाथ पर लकड़ी कारोबारियों का वर्षों से कब्जा है। वहीं दूसरी ओर फर्नीचर, कपड़ा, मीट कारोबारियों ने सड़क पर कब्जा कर रखा है। जिस कारण लकड़मंडी में सड़क काफी संकरी हो जाती है। 

लीकेज के कारण बदहाल सड़क

लकड़मंडी कूड़ा घर के सामने की सड़क पर पेयजल लाइन कई वर्षों से जर्जर पड़ी है। लोगों ने बताया कि कई बार लीकेज बनाने का कार्य किया गया, लेकिन कुछ ही दिन बाद दोबारा लीकेज हो जाती है। जिस कारण सड़क काफी समय से क्षतिग्रस्त पड़ी हुई है। साथ ही अराफात हाउस के सामने सीवर लाइन कार्य के चलते खोदाई की गई है, जिस कारण इस स्थाना पर यातायात का भारी दबाव बना रहता है। 

क्या बोले लोग

गाड़ी रिपेयरिंग के साथ हमारे भाई की रेडीमेड कपड़ों की भी दुकान थी। जर्जर सड़क के कारण दुकान में दिन भर धूल भरी रहती थी। जिस कारण व्यापार प्रभावित हो रहा था। सड़क तो अब तक नहीं बन सकी, लेकिन व्यापार प्रभावित होने के कारण दुकान बंद कर दी गई। - शमशाद

मेट्रो के काम के कारण रूट डायवर्ट तो कर दिया गया, लेकिन मार्ग पर सुविधाएं नहीं दी गई। मार्ग पर क्षमता से अधिक ट्रैफिक लोड होने के कारण सड़क और भी जर्जर हो रही है। ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए मार्ग में एक भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं नजर आता है। - शाकिर

निर्माण कार्य चल रहा है तो कुछ समय तो संघर्ष झेलना ही पड़ेगा, लेकिन ट्रैफिक के सुचारू रुप से आवागमन के लिए सड़क का निर्माण तो करना चाहिए। साथ ही सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण बना रहता है, जिस कारण बजरिया से कायस्थाना चौराहे तक सड़क काफी संकरी है। अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। - वहीद

यह भी पढ़ें- Kanpur: सपा विधायक इरफान सोलंकी के अधिवक्ता बोले- 'पुलिस ने नियोजित किए गवाह... मौके पर कोई भी नहीं था मौजूद'...

संबंधित समाचार