Kanpur Suicide: मेहंदी रस्म के बाद दूल्हे ने दी जान, बारात से पहले उठी अर्थी…चीत्कार में बदली खुशियां
कानपुर में मेहंदी रस्म के बाद दूल्हे ने जान दे दी।
कानपुर के नजीराबाद थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मेहंदी रस्म के बाद दूल्हे ने बारात से कुछ घंटे पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शादी वाले घर में उस दौरान मेहमानों की काफी चहल पहल और ढोलक पर गीत गाए जा रहे थे।
कानपुर, अमृत विचार। नजीराबाद थानाक्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मेहंदी रस्म के बाद दूल्हे ने बरात से कुछ घंटे पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शादी वाले घर में उस दौरान मेहमानों की काफी चहल पहल और ढोलक पर गीत गाए जा रहे थे। काफी देर तक जब युवक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने फोन मिलाया जो बंद बताता रहा।
इसके कुछ देर बाद मकान मालिक ने युवक की मौत की सूचना दी, जिससे खुशी का माहौल मातम में बदल गया। परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बारात वाले दिन परिजन पोस्टमार्टम होने के बाद युवक की अर्थी उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
बर्रा थानाक्षेत्र के बनपुरवा निवासी रज्जन निषाद का 28 वर्षीय पुत्र विजय निषाद ब्रह्मनगर इलाके में एएनडी कॉलेज वाली गली में रोमी सोनकर के मकान में किराए पर रहता था। वह गड़रियनपुरवा में ट्रक की कमानी का काम करता था। पिता ने बताया कि शनिवार शाम को उसकी मेहंदी और तेलपूजन का कार्यक्रम था। वहीं रविवार को उसकी बारात जिला रायबरेली के डलमऊ कस्बे में जानी थी।
इसको लेकर घर में सभी लोग खुशी-खुशी तैयारी कर रहे थे। पिता ने बताया कि शनिवार शाम मेहंदी और तेल पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह दोस्त से पैसे लेने के बात कहकर भांजे सेजल के साथ निकला था। सेजल ने पिता को बताया कि कुछ दूर ले जाकर मामा विजय ने उसे उतारकर जल्द लौटने के लिए कहा था। इसके बाद वह सीधे किराए के कमरे ब्रह्मनगर पहुंचा और फांसी की घटना को अंजाम दे दिया।
पिता के अनुसार इस दौरान घर पर नाते रिश्तेदारों मौजूद थे। शादी वाले घर में ढोलक और गीत गाए जा रहे थे। जब रात 10 बज गया तो उन्होंने विजय को फोन किया। लेकिन उसका फोन बंद बताता रहा। इसके बाद मकान मालिक ने दरवाजा तोड़कर विजय के फांसी लगाने की जानकारी दी, तो शादे वाले घर में चीखपुकार खुशियां मातम में बदल गईं।
आनन-फानन घटनास्थल पर परिवारीजन पहुंच गए। मृतक युवक की बहनें नीलू, रीतू, नीसू, मां ऊमा, पिता रज्जन और भाई अजय और किसन एक दूसरे को ढांढस बंधाते हुए विलाप करते दिखाई दिए। पुलिस और परिजन घटना के पीछे का कारण नहीं बता सके हैं। इस संबंध में नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों ने अभी तक कोई कारण नहीं बताया है। मामले की जांच की जा रही है।
धरी की धरी रह गईं तैयारियां
गड़रियनपुरवा फजलगंज थानाक्षेत्र में स्थित है। बर्रा का घर दूर पड़ने के कारण वह ब्रह्मनगर में किराए पर अकेले रहता था। रविवार को बारात बस से डलमऊ रायबरेली जानी थी। इसको लेकर विजय के दोस्त पूरी तैयारी बनाए हुए थे। घर पर उसके और परिवार के नए कपड़े रखे हुए थे।
हंसी खुशी इस घटना से पूरा मातम का माहौल छा गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे कई दोस्त इस घटना के बाद शव देखकर खिसियाकर बोले कि क्या यार विजय कायरता वाला काम किया। कोई तकलीफ थी, तो एक बार दोस्तों को बताया तो होता। यह कदम नहीं उठाना चाहिए था।
ये भी पढ़ें- कानपुर में अजब-गजब मामला आया सामने, थाने से चोरी हुआ ट्रक…हेड कांस्टेबल ने दर्ज कराई FIR
