Auraiya: बाइक से गिरी मांस भरी बोरियां; बीच रास्ते में छोड़कर भागे बाइकसवार, पुलिस ने सैंपल जांच को भेजा..
बोरी से बरामद मांस को जांच के लिये भेजा गया है।
अछल्दा रेलवे क्रासिंग पर बाइक सवार दो बोरी मांस छोड़ कर भाग गए थे। पुलिस ने बोरी जब्त करने के बाद सुबह डॉक्टरों से मांस का सैंपल लेकर जांच के लिये भेज दिया है।
औरैया, अमृत विचार। अछल्दा रेलवे क्रासिंग पर बाइक सवार दो बोरी मांस छोड़ कर भाग गए थे। पुलिस ने बोरी जब्त करने के बाद सुबह डॉक्टरों से मांस का सैंपल लेकर जांच के लिये भेज दिया है। बता दें कि कस्बा की रेलवे क्रासिंग 13 बी पर शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे एक अपाचे बाइक पर सवार दो लोग बीच में मांस की दो बोरी रखे हुये थे।
रेलवे क्रासिंग बन्द होने के चलते बाइक सवार रेलवे फाटक पर खड़े हुये थे। तभी एक बोरी बाइक से नीचे गिर गयी थी। वहां पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार से पूछ लिया कि इन बोरियों में क्या है तो वह बोरियों को रेलवे क्रासिंग पर छोड़ कर भाग गये थे। स्थानीय लोगों को मामला संदिग्ध लगा और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार राठी ने दोनों बोरियों को थाना भिजवा दिया था। रविवार सुबह पशु चिकित्सक सौरभ कुमार के आने पर मांस के सैम्पल लेकर जांच के लिये मथुरा भेजा गया है। वहीं, थानाप्रभारी भूपेंद्र राठी ने बताया कि मामला जीआरपी से संबंधित होने की वजह से मामले की रिपोर्ट उन्हें भेजी जा रही है।
