Auraiya News: पुलिस चेकिंग के दौरान पकड़ी गई गोवंशों से लदी डीसीएम; चार आरोपी हिरासत में...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

पुलिस ने चेकिंग के दौरान गोवंशों से लदी डीसीएम बरामद की।

पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत सदर कोतवाल ने पुलिस टीम के साथ इंडियन चौकी के पास चेकिंग में गोवंशों से भरी डीसीएम को पकड़ा।

औरैया, अमृत विचार। पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को सदर कोतवाल ने पुलिस टीम के साथ इंडियन चौकी के पास चेकिंग के दौरान गौवंशों से भरी डीसीएम को पकड़ लिया। साथ ही चार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। 

कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम गस्त कर रही थी। तभी सूचना मिली कि एक डीसीएम गौवंशों को लेकर आगरा की ओर जा रही है। इस पर पुलिस ने इंडियन ऑयल चौकी पर चेकिंग लगा दी। तभी एक डीसीएम आती हुई दिखाई दी। जिस पर पुलिस ने उसे रोका तो उसमें कुछ गोवंश तथा चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

पकडे़ गए आरोपियों में फरीद पुत्र लल्लन निवासी जसवन्त नगर जनपद इटावा, नियाज पुत्र शब्बीर निवासी जल्लापुर सिकन्दरा थाना राजपुर कानपुर देहात, शौकीन पुत्र सोहराब अली निवासी सिक्की सराय थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद, जावेद पुत्र जाहिद निवासी सिक्की सराय थाना सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद शामिल हैं। पुलिस ने डीसीएम से 83 जानवरों को बरामद किया है।

यह भी पढ़ें- Farrukhabad News: माफिया अनुपम दुबे के गिरोह का सदस्य गिरफ्तार; अपहरण के मामले में था वांछित...

संबंधित समाचार