भीख मांगने का विरोध करने पर रेहाना को मार डाला था; कलेजा चीर देगी मां-बाप के जुल्मों का शिकार बनी नौ वर्षीय मासूम की कहानी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। अरौल थानाक्षेत्र के गजना गांव में हुई हृदय विदारक घटना किसी के जहन से उतर ही नहीं रही है। जहां एक सौतेली मां फरजाना ने भीख मांगने का विरोध करने पर नाबालिग बेटी नौ वर्षीय रेहाना को इस कदर बांस से बर्बतापूर्वक पीटा और यातनाएं दीं कि उसकी मौत हो गई। सौतेली मां की पिटाई की दहशत से बेटी एक दिन पहले घर से भाग गई थी और एक बार कई घंटे तक सरसों के खेत में छिपी रही थी। 

पुलिस ने रेहाना का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें हेड इंजरी से मौत की पुष्टि हुई। उसके शरीर पर हाथ, पैर में छह से आठ चोटों के निशान मिले हैं। हत्यारोपी सौतेली मां को रेहाना की पिटाई करते पड़ोसी शराफत अली ने देखा था। वह इस वारदात के अकेले चश्मदीद गवाह हैं, जिन्होंने थाने में अपने बयान दर्ज कराए हैं। पूछताछ में हत्यारोपी ने घटना कबूल की और बतााय कि रात में सन्नाटे और अंधेरे का फायदा उठाकर रेहाना के शव को दफनाने की योजना थी।

गजना गांव के प्रधान अक्षय कुमार कटियार ने बताया कि अनीस की पहली शादी मीरा से हुई थी। मीरा से चार बच्चे गुलफ्शां, फरजाना, रेहाना और रेहान हैं। मीरा की सात साल पहले टीबी से मौत हो गई थी। अनीस प्यारे लाल डिग्री कॉलेज की मैजिक चलाता है। बताया कि पांच साल पहले बिहार से हत्यारोपी पत्नी फरजाना को खरीद कर लाया था और पत्नी की तरह घर में रखता था। हत्यारोपी फरजाना की एक बेटी मायरा है। 

उन्होंने बताया कि फरजाना एक बार घर से भाग गई थी तो अनीस उसे मना कर घर ले आया था, इसी दौरान फरजाना ने अनीस से एक बीघा खेत उसके नाम करने के लिए कहा था। फरजाना अनीस की पहली पत्नी मीरा के बच्चों को भीख मांगने जाने के लिए कहती थी, जिसका विरोध बच्चों की दादी रन्नो करती थीं। सास बहू में झगड़े के बाद रन्नो अपनी बेटी के पास चौबेपुर स्थित मालौं रहने चली गई थी। 

ग्राम प्रधान ने बताया कि दो दिन पहले फरजाना ने रेहाना की बर्बतापूर्वक पिटाई की थी। भीख मांगने के लिए दबाव बनवा रही थी। रेहाना घर से भाग गई थी और पूरी रात गायब रही थी। सुबह वह गांगूपुर में मिली थी। घर आने पर दोबारा पिटाई करने पर वह सरसों के खेत में जाकर छिप गई थी। शनिवार सुबह से ही फरजाना रेहाना की बर्बतापूर्वक पिटाई के साथ .यातनाएं दे रही थी। 

चश्मदीद शराफत अली ने पुलिस को बताया कि उनकी छत से साफ दिखाई दे रहा था, फरजाना पहले रेहाना को बांस से पीटती रही। इतन पिटाई कि उसके हाथ पैर टूट गए। सिर कई बार दीवार पर दे मारा, रेहाना चीखती चिल्ल्ती रही लोगों को मदद के लिए बुलाती रही लेकिन कोई हिम्मत करके भी उसे बचाने नहीं जा सका। इसके काफी देर बाद बेदम करके उसे मौरंग और लकड़ियों के बीच में छिपा दिया लेकिन अस्पताल नहीं ले गई। 

सक्रियता से बरामद हो पाई रेहाना

ग्राम प्रधान अक्षय कुमार कटियार ने पुलिस को बताया कि जब उन्हें इस पूरी घटना की जानकारी मिली तो वह तुरंत फरजाना के घर पहुंचे। जहां फरजाना न रेहाना को बुलाने पर सोने की बात कहकर शाम को आने के लिए कहा। इसके बाद उसने दरवाजा ना खोलकर शांत हो गई। उन्हें शक हुआ तो गांव में युवाओं से बातचीत की। इसके बाद आक्रोशित लोग इकट्ठा हुए और फरजाना का दरवाजा तोड़ दिया। 

एक ही कमरे का घर होने की वजह से उनके साथ आए लोगों ने घर देखा। रेहाना के न मिलने पर बाहर हो गए। फरजाना के छत पर जाने का विरोध करने पर जबरदस्ती प्रधान के साथ आए कुछ युवा छत पर चढ़ गए और मौरंग और लकड़ी के नीचे दबी रेहाना को बाहर निकाल लिया। बताया कि रेहाना को मरणासन्न स्थिति में निकालकर पुलिस तो सूचना दी और एंबुलेंस से हैलट अस्पताल भिजवाया। लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया। 

पिता ने भी हैवानियत की हदें पार की 

जब मरणासन्न बेटी को लकड़ियों के ढेर से निकालने के बाद बेटी की हालत पर तरस आने की जगह पिता ने उसे गुस्से में एक बार फिर सीढ़ियों पर पटक दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि सौतेली मां के साथ-साथ घर आने के बाद वह भी बच्चों की पिटाई करता था। बताया कि फरजाना सौतेले बच्चों को दूसरे गांव भेजकर भीख मंगवाती थी और बच्चों के मना करने पर वह उनकी पिटाई करती थी और पति के घर आने पर उनसे भी पिटवाती। बच्चों की दुर्दशा देखकर ग्रामीण भी कराह उठते थे। लेकिन कोई विरोध नहीं कर पाता था। 

एक बिहारी 100 पर भारी

प्रधान ने बताया कि बिहार की महिला फरजाना इतनी दबंग थी कि किशोरी की हत्या करने के बाद भी उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। उसकी किसी से गांव में नहीं पटती थी। विवाद को दौरान फरजाना हर किसी से कहती थी इक एक बिहारी 100 पर भारी। फरजाना और अनीस की एक साल की बेटी भी है, जो फरजाना और अनीस के साथ जेल जाएगी। माता-पिता के अपराध की वजह से अबोध बच्ची को जेल जाएगी। थाने में भी फरजना पुलिस को कुछ नहीं समझ रही थी। 

किशोरी की सौतेली मां और पिता दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ करने के बाद जेल भेज दिया गया है। -विजय ढुल, डीसीपी पश्चिम

यह भी पढ़ें- Kanpur News: ग्वालटोली में मीट व्यापारी पर चलाई गोली; घायल, घटना सीसीटीवी में कैद, दो आरोपी गिरफ्तार...

संबंधित समाचार