Kanpur News: ग्वालटोली में मीट व्यापारी पर चलाई गोली; घायल, घटना सीसीटीवी में कैद, दो आरोपी गिरफ्तार...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर में दबंगों ने मीट व्यापारी पर कई राउंड फायरिंग की।

ग्वालटोली थानाक्षेत्र के खलासी लाइन में रविवार देर शाम मीट व्यापारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में हुई कई राउंड फायरिंग में एक गोली व्यापारी के दाहिने हाथ में लगी तो दूसरी गले से छूते हुए निकल गई।

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थानाक्षेत्र के खलासी लाइन में रविवार देर शाम मीट व्यापारी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में हुई कई राउंड फायरिंग में एक गोली व्यापारी के दाहिने हाथ में लगी तो दूसरी गले से छूते हुए निकल गई। गोली चलने से क्षेत्र में अ्रफरातफरी मच गई। चंद कदम की दूरी पर स्थित थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

जबकि मीट व्यापारी को पुलिस पहले उर्सला अस्पताल लेकर पहुंची जहां हालत लहूलुहान देखकर उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका ऑपरेशन किया जा रहा है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी में वारदात कैद हुई है। 

खलासी लाइन निवासी 38 वर्षीय अरुण उर्फ मन्नू सोनकर मीट व्यापारी हैं। थाने से चंद कदम की दूरी पर देशी शराब के ठेके के पास उनकी दुकान है। उनके बड़े भाई भाई आलोक सोनकर उर्फ बच्चा ने पुलिस को बताया कि शनिवार को दुकान के बगल में शराब पिए लोगों का विवाद हो गया था। जिसे कह सुनकर रात में रफा-दफा करा दिया गया था। लेकिन रविवार शाम दुकान से चंद कदम की दूरी पर मन्नू अपने कुछ साथियों के साथ बैठा चाय पी रहा था। 

इसी दौरान अमन, सैबी, सैबी का भाई राजा और भांजा सचिन व अजहर उनके पास आए और मारपीट करने लगे। विरोध करने पर कमर से तमंचा निकालकर फायर कर दिया। जिससे भीड़भाड़ वाले स्थान में अफरा तफरी का माहौल हो गया। फायरिंग की आवाज सुन ग्वालटोली थाना प्रभारी पवन कुमार, एसीपी महेश कुमार मौके पर पहुंच गए और जांच कर तत्काल घायल को लेकर उर्सला अस्पताल पहुंचे। जहां हालत बिगड़ने और अधिक रक्तस्त्राव होने पर उसे हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। 

यहां पहुंचते ही जांच के बाद उसका ऑपरेशन शुरू किया गया। पुलिस को मौके से एक पिस्टल भी मिली है। अंदेशा जताया जा रहा है कि गोली उसी से चलाया जा रहा था। पुलिस ने फिलहाल अमन कुमार और सचिन वाल्मीकि को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है, कि घटना के दौरान एक आरोपी भी घायल हुआ है। पुलिस दूसरे आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। 

खलासी लाइन में फायरिंग हुई थी। घायल की हालत ठीक है, मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। - महेश कुमार, एसीपी कर्नलगंज

यह भी पढ़ें- Auraiya: बाइक से गिरी मांस भरी बोरियां; बीच रास्ते में छोड़कर भागे बाइकसवार, पुलिस ने सैंपल जांच को भेजा..

 

संबंधित समाचार