बरेली: सांड़ के हमले में किसान की मौत के मामले प्रधान और सचिव पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली/मीरगंज, अमृत विचार : शाही के गांव सिहौर में सांड़ के हमले में जागनलाल की मौत के मामले में एडीओ पंचायत राजीव शर्मा ने प्रधान मीना देवी और सचिव श्रीपाल गंगवार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना क्षेत्र के गांव सिहौर निवासी जागनलाल (65) शनिवार दोपहर दरवाजे पर बैठ कर धूप सेंक रहे थे। इस दौरान वहां से गुजर रहे सांड ने उन पर हमला बोल दिया। हमले में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। रविवार को जागनलाल के बेटे राम आसरे, देवेंद्र पाल और प्रदीप कुमार ने एडीओ पंचायत राजीव शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके पिता जागन लाल की आवारा सांड के हमले से मौत हो गई।

प्रधान मीना देवी और ग्राम सचिव श्रीपाल गंगवार की लापरवाही से उनके पिता की मौत हुई। इस पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजीव शर्मा ने थाना शाही में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें - बरेली: ट्रेन में प्रसव पीड़ा, जिला अस्पताल में हुआ बच्चे का जन्म

संबंधित समाचार