बदायूं: जिले में 53212 निराश्रित महिलाओं को पेंशन योजना का मिला लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार: जिले की 53,212 निराश्रित महिलाओं को पेंशन का लाभ दिया रहा है। इस वित्तीय वर्ष में 6154 नई महिला लाभार्थियों को योजना के तहत जोड़ा गया है। गुजरे वित्तीय वर्ष में 47,058 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया था। विभाग में अभी करीब पांच सौ अधिक आवेदन लंबित हैं। जिनका सत्यापन चल रहा है। सत्यापन के बाद इन्हें भी लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। 

जिन विवाहित महिलाओं के पति की मृत्यु हो जाती है और भरण-पोषण का उनके पास कोई साधन नहीं होता है, तो ऐसी महिलाओं को सरकार हर महीने 500 रुपये की पेंशन देती है। जो पिछले दो साल से एक हजार रुपये प्रतिमाह दी जा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा सोमवार को पेश किए गए बजट में अधिक से अधिक निराश्रित महिलाओं को योजना के तहत लाभान्वित करने की बात की है। 

प्रोबेशन विभाग द्वारा मिले आंकड़ों के अनुसार इस 2023-2024 वित्तीय वर्ष में योजना के तहत 6,154 नए लाभार्थियों केा जोड़ा गया है। इनके बैंक खातों की आधार सीडिंग के साथ ही केवाईसी भी कराई गई है। आंकड़े बता रहे हैं कि वित्तीय वर्ष 2022-2023 में प्रोबेशन विभाग द्वारा 47,058 विधवा महिलाओं को पेंशन का लाभ दिया जा रहा था। 

नए लाभार्थियों के जुड़ने से यह संख्या 53,212 पर पहुंच गई है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार पूर्व में निराश्रित महिलाओं को परिवार का भरण पोषण करने के लिए पांच सौ रुपये दिए जा रहे थे। लेकिन पिछले दो वर्षों से योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है। तीन माह बाद लाभार्थियों के खातों में तीन हजार रुपये पेंशन की धनराशि भेजी जाती है। इस वित्तीय वर्ष में मार्च माह के दौरान पेंशन का लाभ दिया जाएगा। 

निराश्रित पेंशन योजना के तहत लाभार्थी को एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन का लाभ दिया जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष में 6,154 नए आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। इन्हें भी पेंशन का लाभ दिया जाने लगा है। कुछ आवेदन लंबित हैं। उनका सत्यापन चल रहा है---अभय कुमार, प्रोबेशन अधिकारी।

यह भी पढ़ें- बदायूं के जिला अस्पताल पर स्वास्थ्य निदेशालय की नजर, हर वार्ड के सीसीटीवी कैमरे ठीक करने के दिए निर्देश

संबंधित समाचार