बिजनौर: ई-रिक्शा का बैटरी फटने से महिला समेत पांच लोग झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

झालू, (बिजनौर) अमृत विचार। सोमवार की सुबह ई-रिक्शा का बैटरी फटने से महिला सहित पांच लोग तेजाब से झुलस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में झुलसे लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया।

कस्बे के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी शमीम अहमद ई-रिक्शा चलाता है। सोमवार सुबह वह ई-रिक्शा में मोहल्ले के ही रईस, मेरठ निवासी संजय बंसल उनकी पत्नी मंजू और उज्जवल को बैठाकर बिजनौर जा रहा था। अपना बैंकट हॉल के सामने अचानक ई रिक्शा का बैटरी फट गया। बैटरी से निकले तेजाब से ई-रिक्शा में सवार लोग बुरी तरह झुलस गए। ई-रिक्शा से धुआं निकलने लगा। 

चीख-पुकार सुनकर मौके पर तमाम लोग एकत्र हो गए। जानकारी पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुभाष राणा ने पांचों घायलों को निजी वाहन से जिला अस्पताल भेज दिया। चिकित्सकों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। इस पर चौकी प्रभारी ने उन्हें मुजफ्फरनगर के गन्दासपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। बैटरी फटने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: गाजियाबाद में फंदे से लटका मिला कारपेंटर का शव

संबंधित समाचार