गोंडा: बिहार से 1100 श्रद्धालुओं को लेकर रामनगरी आ रही आस्था एक्सप्रेस, डीआरएम करेंगे स्वागत

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

नवाबगंज, गोंडा। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण और श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन रामनगरी पहुंच रहे हैं। अब श्रद्धालुओं को नि:शुल्क राम नगरी लाकर दर्शन कराने सिलसिला भी शुरू हो गया है। इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे की पहली आस्था स्पेशल ट्रेन बिहार से 11सौ श्रद्धालुओं को लेकर मंगलवार की सुबह कटरा शिव दयालगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी‌।‌

स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार रेल अफसरों के साथ राम भक्त यात्रियों का स्वागत करेंगे। आस्था स्पेशल ट्रेन से राम दर्शन के लिए आ रहे यात्रियों के स्वागत के लिए सोमवार को रेलवे विभाग के अफसर तैयारियों में जुटे रहे।

बिहार के मुंगेर से शाम 6.20 बजे रवाना हो चुकी है आस्था स्पेशल ट्रेन

श्रद्धालुओं को रामनगरी लेकर आ रही आस्था स्पेशल ट्रेन बिहार के मुंगेर रेलवे स्टेशन से शाम 6:20 बजे रवाना हो चुकी है। यह ट्रेन गोरखपुर, बस्ती व मनकापुर होते हुए मंगलवार को सुबह सरयू के तट पर स्थित कटरा शिवदयाल गंज रेलवे स्टेशन पर प्रातः 8:30 बजे पहुंचेगी। स्टेशन पर डीआरएम आदित्य कुमार व रेलवे के अन्य अफसर यात्रियों का स्वागत करेंगे। रेलवे स्टेशन से इलेक्ट्रॉनिक बसों के जरिए श्रद्धालुओं को अयोध्या के लिए रवाना किया जाएगा। यात्रियों के वापस आने तक‌ ट्रेन कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन पर ही खड़ी रहेगी।

Untitled-48 copy

सजाया जा चुका है गेटवे ऑफ अयोध्या

बिहार से आ रहे श्रद्धालुओं को स्वागत के लिए गेटवे ऑफ अयोध्या कहे जाने वाले कटरा शिवदयालगंज रेलवे स्टेशन को सजाया संवारा गया है। स्टेशन पर प्रभु श्रीराम की तस्वीरें और ट्रेन के चित्र को उकेरा गया है। सरयू के तट पर स्थित यह एनईआर का पहला स्टेशन है जहां पहली आस्था स्पेशल ट्रेन पहुंच रही है। अभी तक यह अयोध्या धाम और कैंट रेलवे स्टेशन तक ही आ रही थी। इससे आ रहे रामभक्तों के स्वागत के लिए नवाबगंज-कटरा के लोग तैयारी में लगे हुए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे के बड़े अधिकारी यहां लगातार तैयारीयों का जायजा ले रहे हैं।रेलवे विभाग की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर लीं गई हैं।

रेलवे के विशिष्ट मेहमान होंगे आस्था से आने वाले रामभक्त

रामलला के दर्शन के लिए मंगलवार को स्टेशन पर पहुंचे रहे रामभक्तों के जत्थे का स्वागत विशिष्ट मेहमान की तरह किया जायेगा। इसके लिए बीते दो महीने से रेल विभाग तैयारी में जुटा है। स्टेशन को सभी संसाधनों से लैस करने के बाद सरकुलेटिंग एरिया में एक एक हजार व्यक्ति के क्षमता वाले दो विशाल जर्मन टेंट लगवाए गए है। आकस्मिक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए लखनऊ से विशेष एम्बुलेंस बुलाई गई है। खान-पान के कई स्टालों का संचालन शुरू किया गया है।

नए शौचालय के निर्माण के साथ ही पेयजल की व्यवस्था भी की है। सूचना के सभी आधुनिक प्रणाली से स्टेशन को लैस कर दिया गया है। स्टेशन पर रेल विभाग के 450 अधिकारी और कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी लगाई गई है। डीआरएम लखनऊ आदित्य कुमार ने सोमवार की देर शाम स्टेशन पर तैनात किए गए सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी को अन्तिम रूप दिया।

Untitled-49 copy

यह भी पढे़ं: चिराग तले अंधेरा!, साइबर ठगी से बचाने की नसीहत देने वाली हजरतगंज कोतवाली का ही CUG नंबर हो गया हैक, हड़कंप

संबंधित समाचार