आगरा: डकैती के मामले में वांछित बिल्डर कमल चौधरी और उसके भाई धीरू चौधरी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। आगरा के थाना जगदीशपुर इलाके में चर्चित जमीन कांड को लेकर बिल्डर कमल चौधरी और धीरू चौधरी के खिलाफ पुलिस ने 82 की कार्रवाई करते हुए ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कर घर पर 82 का नोटिस चस्पा किया इस दौरान तीन थानों का फोर्स मौके पर मौजूद रहा। 

गौरतलब है कि थाना जगदीशपुर इलाके में पुलिस और बिल्डर के कॉकटेल ने करोड़ों की जमीन पर रह रहे एक गरीब परिवार पर फर्जी शराब तस्करी के मुकदमे दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था और जमीन पर कब्जा कर लिया था। जब इसका खुलासा हुआ इस तो इस मामले में छह लोगों के खिलाफ डकैती का मुकदमा दर्ज किया गया। 

82 की कार्रवाई के दौरान एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी समेत 3 स्थान का फोर्स मौके पर मौजूद रहा एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि कमल चौधरी और धीरू चौधरी को 30 दिन के बीच भीतर आत्मसमर्पण का मौका दिया गया है अगर 30 दिन के भीतर यह आत्मसमर्पण नहीं करते हैं तो फिर 83 की कार्रवाई की जाएगी यह कार्रवाई कमल चौधरी के आलोक नगर स्थित आवास पर की गई।

यह भी पढ़ें:-लाक्षागृह केस: 53 साल बाद हिंदू पक्ष को मिला बड़ी जीत, कोर्ट ने 100 बीघा जमीन हिंदुओं को सौंपा, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

संबंधित समाचार