Budaun News: नीलगाय से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बिसौली, अमृत विचार: कोतवाली बिसौली क्षेत्र के गांव रमपुरिया के पास बाइक सवार युवक नीलगाय से टकरा गया। गंभीर अवस्था में उसे एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजन रोते बिलखते सीएचसी पहुंचे। 

फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव सिसरका निवासी अंकित पुत्र प्रेम कुमार तीन दिन पहले हुई भाई की शादी में मिली बाइक से रिश्तेदारी में गए थे। बिल्सी होकर वापस लौटते समय मंगलवार देर शाम कोतवाली बिसौली क्षेत्र के ग्राम रमपुरिया के पास बाइक के सामने नीलगाय आ गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग पहुंचे। एंबुलेंस से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने अंकित को मृत घोषित कर दिया। परिवार में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें- Budaun News: सड़क हादसों में पूर्व सैनिक और बैंक कर्मचारी की मौत, मचा कोहराम

संबंधित समाचार