बरेली: शहर में जल्द ही ई-बसों का शुरू होगा ट्रायल, परिवहन निगम छोटे रूटों पर करेगा संचालन, रोडवेज के बेड़े में भी शामिल होंगी बसें

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : रोडवेज के बेडे़ में जल्द ई-बसें शामिल होंगी। इसके लिए ट्रायल किया जाएगा। इज्जतनगर में निर्माणाधीन बस अड्डे के पास वर्कशाप बनाने पर अफसरों में सहमति बनी है। पहले चरण में बरेली रीजन को 100 ई-बसें मिलने के बाद उन्हें छोटे रूटों पर चलाया जाएगा।

डीजल से चलने वाली बसों की जगह पर रोडवेज इलेक्ट्रिक बसों को प्राथमिकता देगा। मुख्यालय को इसकी रिपोर्ट भेज दी गई है। सेवा प्रबंधक धनजी राम ने बताया कि ई बसों का संचालन रोडवेज की तरफ से जल्द शुरू होने की उम्मीद है। इज्जतनगर में वर्कशाप बनाई जाएगी। वहीं बसों के चार्ज करने के लिए भी एक स्टेशन बनाने को जगह देखी जा रही है। बसों के ट्रायल के बाद उन्हें छोटे रूटों पर चलाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - बरेली: तहसीलों में 153 नए लेखपालों की हुई तैनाती, सबसे ज्यादा बहेड़ी-फरीदपुर और सबसे कम सदर तहसील 

संबंधित समाचार