बरेली: तहसीलों में 153 नए लेखपालों की हुई तैनाती, सबसे ज्यादा बहेड़ी-फरीदपुर और सबसे कम सदर तहसील 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : लंबे समय से लेखपालों की कमी से राजस्व कार्याें को समय से निपटाने में आ रही समस्या जल्द दूर होने वाली है। शासन स्तर से भर्ती प्रक्रिया के बाद जिले को डेढ़ सौ से ज्यादा नए लेखपाल मिल गए हैं। सभी की तैनाती अलग-अलग तहसीलों में कर दी गई है। नए लेखपालों की तैनाती के बाद लंबित कार्यों में तेजी आएगी। पहले से तैनात लेखपालों पर काम का बोझ भी कम होगा।

दरअसल, जिले की सभी तहसीलों में लेखपालों की बड़ी कमी थी। एक लेखपाल के पास कई काम थे जिसकी वजह से तय समय पर कार्य नहीं हो पा रहे थे। जरूरतमंदों को तहसीलों और लेखपालों के चक्कर काटने पड़ते थे। इस समस्या काे देखते हुए पिछले दिनों लेखपालों की भर्ती कर सभी जिलों में तैनाती की गई है।

बरेली को 153 लेखपाल मिले। डीएम रविंद्र कुमार के आदेश पर एडीएम प्रशासन दिनेश की ओर से सभी लेखपालों की तैनाती कर दी गई है। बहेड़ी, फरीदपुर तहसील में 30-30 लेखपाल मिले हैं, जबकि नवाबगंज में 27, मीरगंज में 19, आंवला में 28, सदर में 19 लेखपालों की तैनाती की गई है। एसडीएम सदर रत्निका श्रीवास्तव ने बताया कि सभी को सर्किल वितरित करते हुए जिम्मेदारी दी जा रही है।

इन कार्याें में आएगी तेजी: लेखपाल का काम भूमि रिकॉर्ड बनाना, सर्वेक्षण, राजस्व रिपोर्ट तैयार करने के अलावा पैमाइश, तूदाबंदी, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के आवेदनों की जांच कर रिपोर्ट लगाना है। वारिसान प्रमाण पत्र, आईजीआरएस के मामलों की जांच की जिम्मेदारी भी लेखपालों पर होती है।

ये भी पढ़ें - रोना भी जरूरी है... जज्बातों को बयां करना भी है जरूरी, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ

संबंधित समाचार