Kanpur News: स्कूली बच्चों से भरी वैन ट्रक से टकराई; हादसे में एक बच्चे की मौत; कई गंभीर रूप से घायल...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। अरौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बच्चों से भरी हुई वैन ट्रक से टकरा गई। जिसमें एक बच्चे की मौत की खबर सामने आई है। जबकि इस हादसे में आठ बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना के समय वैन में करीब एक दर्जन बच्चे सवार थे। मामले में परिवहन विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिना आरटीओ पास के वैन को रवाना कर दिया गया। बता दें, नियमों के विपरीत मानक विहीन वाहन से स्कूली बच्चों को ले जाया जा रहा था। 

हैलट अस्पताल 1

जीपीआरडी कॉलेज की ओमनी कार सरैय्या के पास एक लोडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन में सवार आठ बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए जबकि एक छात्र यश की मृत्यु हो गई। हादसे का शिकार बने सभी छात्रों को एंबुलेस की मदद से सीएचसी बिल्हौर भेजा गया, जहां से उन्हें हैलट अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। फिलहाल हादसे में घायल सभी बच्चों का इलाज हैलट अस्पताल में चल रहा है। वहीं हादसे को लेकर हैलट अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहा। प्रो. संजय काला व प्रमुख अधीक्षक ने घायलों को इलाज के लिए पुख्ता इंतजाम कराने के निर्देश दिए।

वहीं लोडर चालक ऋषी कटियार निवासी उलसान थाना सिकन्दरा कानपुर देहात को पुलिस ने हिरासत में लिया है। ओमनी चालक हरिओम कटियार  को इलाज हेतु सीएचसी बिल्हौर भेज दिया गया। पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। 

यह भी पढ़ें- Kanpur: सरिया कारोबारी से 12 लाख रुपये हड़पे; सौदा तय होने पर एडवांस में दिए तीन लाख... बकाया मांगने पर की गाली-गलौज...

संबंधित समाचार