Kanpur News: औद्योगिक क्षेत्रों में गैस आपूर्ति करेगा HPCL; यूपीसीडा के साथ साइन किया एमओयू...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा ) के औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों के संचालन और सीएनजी पंपों की स्थापना की दिशा में कवायद तेज हो गई है। इसी कड़ी में प्राधिकरण के लखनपुर मुख्यालय में प्राधिकरण और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( एचपीसीएल ) के बीच करार हुआ है। 

कंपनी के महाप्रबंधक सीडीजी प्रोजेक्ट्स यूपी/यूके क्लस्टर अनिल कुमार और प्राधिकरण के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया। कंपनी विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति करेगी। इससे औद्योगिक इकाइयों का संचालन हो सकेगा और प्रदूषण भी नहीं होगा।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड द्वारा अधिकृत एचपीसीएल, उत्तर प्रदेश के बरेली, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं और में सिटी गैस वितरण बुनियादी ढांचे का विकास करने जा रही है। इसी कड़ी में प्राधिकरण प्रबंधन ने एचपीसीएल को औद्योगिक क्षेत्रों के भीतर काम करने वाली इच्छुक एजेंसियों को गैस कनेक्शन प्रदान करने में सक्षम बनाने के लिए आमंत्रित किया। 

ऐसे में दोनों पक्षों के बीच करार हुआ। यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया कि यूपीसीडा और एचपीसीएल के बीच साझेदारी स्थिरता और औद्योगिक उत्कृष्टता की दिशा में लाभकारी है। प्राकृतिक गैस का लाभ उठाकर एक स्वच्छ और विश्वसनीय ईंधन स्रोत के साथ, हम उत्तर प्रदेश के औद्योगिक परिदृश्य के लिए एक उज्ज्वल, अधिक टिकाऊ भविष्य की नींव रख रहे हैं। 

सकारात्मक बदलाव लाने और औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए यूपीसीडा हमेशा प्रतिबद्ध है। इस रणनीतिक सहयोग का उद्देश्य यूपी के विभिन्न जिलों में औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए ईंधन के एक स्थायी स्रोत, प्राकृतिक गैस तक निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करना है।

यह भी पढ़ें- BREAKING: कानपुर में स्कूली बच्चों से भरी वैन ट्रक से टकराई; हादसे में कई बच्चों की मौत; कई बच्चे गंभीर रूप से घायल...

 

संबंधित समाचार