Kanpur: RTE Admission के लिए 18 फरवरी तक होगा आवेदन; इस तारीख को होगी आवेदनों की लॉटरी...जानें...
कानपुर, अमृत विचार। आरटीई के तहत ऑनलाइन लिए जा रहे आवेदनों की लॉटरी 26 फरवरी को होगी। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों का प्रवेश निजी स्कूलों में कराया जाता है। इस योजना के तहत पहले चरण के आवेदन 20 जनवरी से शुरू हुए जो 18 फरवरी तक अभिभावकों की ओर से किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश के लिए अपर जिला अधिकारी नगर को नोडल अधिकारी बनाया है।
उनके साथ समिति में जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट को सदस्य बनाया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार आरटीई के तहत निश्शुल्क शिक्षा के लिए शिक्षण सत्र 2024- 25 के लिए प्रथम चरण में आवेदन की लाटरी 26 फरवरी को होने के बाद छह मार्च तक प्रवेश कराया जाएगा।
1 मार्च से दूसरा चरण
इसका दूसरा चरण एक से 30 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन, एक से सात अप्रैल तक आवेदनों की जांच की जाएगी। आठ अप्रैल को लॉटरी डाली जाएगी और प्रवेश के लिए 17 अप्रैल की तारीख निर्धारित की गई है। वहीं, तृतीय चरण में 15 अप्रैल से आठ मई तक आवेदन करना होगा।
नौ से 15 मई तक आवेदन पत्रों का सत्यापन होगा। 16 मई को लॉटरी और 23 मई को एडमिशन की प्रक्रिया होगी। अंतिम यानि चतुर्थ चरण एक जून से 20 जून तक चलेगा। प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों का सत्यापन 21 से 27 जून तक होगा। 28 जून को लॉटरी डाली जाएगी और लॉटरी के जरिए चयनित बच्चों का सात जुलाई प्रवेश होगा।
