बहराइच: महिला का आरोप- चुनावी रंजिश में लगाया आग, तीन मवेशी झुलसे
पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज कर शुरू की जांच
जैतापुर/बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत सिपहिया हुलास गांव निवासी एक महिला के फूस के मकान में बृहस्पतिवार देर रात को आग लग गई। जिसमें तीन मवेशी झुलस कर घायल हो गए। महिला ने गांव निवासी तीन लोगों पर चुनावी रंजिश में आग लगाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिपहिया हुलास निवासी गायत्री देवी पत्नी प्रमोद कुमार ने बौंड़ी थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि गांव निवासी राहुल पुत्र रक्षा राम, रक्षाराम पुत्र रामपाल व खलील पुत्र गोबरे ने बीती रात पुरानी रंजिश में मकान के बगल में स्थित फूस के छप्पर में आग लगा दी।

छप्पर से लपटे उड़ती देख पीड़िता दौड़ी तो विपक्षी भाग खड़े हुए शोर मचाने लगी तो सभी पड़ोसी दौड़े लेकिन जब तक आग पर काबू पाते तब तक दो छप्पर,सौ पूरा फूस,भूसा,पुआल की खरही, पलका, रजाई आदि जल गए।
अग्निकांड में दो भैंस एवं एक गाय झुलस गई है गाय की हालत अधिक गंभीर है। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी चुनावी रंजिश के कारण दपूर्व में गाली गुप्ता व जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे।पीड़ित ने केस दर्ज करने की मांग की है थानाध्यक्ष बौंडी अंजनी कुमार राय ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-चौधरी चरण सिंह को मिलेगा भारत रत्न, सीएम योगी ने किया स्वागत, बोले अखिलेश- समाजवादी पार्टी ने की थी मांग
