हल्द्वानी में कानून व्यवस्ता को देखते हुये कई ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन,लखनऊ काठगोदाम,देहरादून समेत कई ट्रेनें प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Mangal Singh
On

इस रुट पर आवागमन करने वाले यात्री जानकारी लेकर करें सफर

लखनऊ अमृत विचार । उत्तराखण्ड प्रदेश के हल्द्वानी में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुये रेलवे प्रशासन ने काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है।

यह जानकारी देते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि जिन ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेशन किया गया उनमें लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 15043 लखनऊ -काठगोदाम एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर लालकुंआ में, देहरादून से चलने वाली 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर लालकुंआ में, जबकि नई दिल्ली से चलने वाली 12040 नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस ये ट्रेनें काठगोदाम के स्थान पर लालकुंआ में शार्ट टर्मिनेट की गई । यह ट्रेनें लालकुंआ-काठगोदाम के बीच निरस्त रही।
 
काठगोदाम से लालकुंआ के बीच यह ट्रेनें रही निरस्त
 
काठगोदाम से 09 फरवरी को चलने वाली 15044 काठगोदाम-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर लालकुंआ से, काठगोदाम से 09 फरवरी को चलने वाली 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर लालकुंआ से, काठगोदाम से 09 फरवरी को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम के स्थान पर लालकुंआ से चलाई गयी। यह ट्रेनें काठगोदाम से लालकुंआ के मध्य निरस्त रही।

संबंधित समाचार