Kanpur News: शहर में कल 46 हजार परीक्षार्थी देंगे समीक्षा अधिकारी परीक्षा... केंद्रों पर तैनात रहेगी पुलिस
कानपुर में 11 को होने वाली समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में 46,220 परीक्षार्थी शामल होंगे। लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जा रही इस परीक्षा के लिए 98 केंद्र बनाए गए हैं।
कानपुर, अमृत विचार। 11 को होने वाली समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में 46,220 परीक्षार्थी शामल होंगे। लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जा रही इस परीक्षा के लिए 98 केंद्र बनाए गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए परीक्षा के दौरान 33 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 98 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान पुलिस सुरक्षा व्यवस्था भी हर केंद्र में होगी।
यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली में परीक्षार्थी सुबह 9.30 व दूसरी पाली में दोपहर 2.30 बजे से परीक्षा देंगेद्ध परीक्षा के लिए जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन की ओर से ड्यूटी में लगए जोन वाले सभी शिक्षक कर्मचारियों को भी उनकी जिम्मेदारी सौंप दी है। उधर केंद्र व्यवस्थापकों को भी परीक्षा से संबंधित सभी नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया है।
प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन में किसी भी तरह की लापरवाही न बरते जाने के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उधर परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों को भी किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए भी केंदों के प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। उधर परीक्षा के दौरान केंद्र के बाहर भीड़ न लगने व परीक्षार्थियों की जांच के दौरान लापरवाही न बरतने के भी आदेश दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें- Kanpur Car Fire: जीटी रोड पर चलती कार बनी आग का गोला... दमकल ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू
