Unnao News: 3557 ने छोड़ी RO व ARO परीक्षा... कुल इतने अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा, जानें- पूरा अपडेट

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

उन्नाव में 3557 ने छोड़ी लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में उप्र लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा रविवार को 26 केंद्रों पर सकुशल संपन्न कराई गई। इसमें कुल 3557 परिक्षार्थियों ने हिस्सा ही नहीं लिया। केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के लिये दोनो पॉलियों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल व केंद्र व्यवस्थापक व प्रधानाचार्य तैनात रहे।  

उन्नाव में एआरओ व आरओ की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये पहले से ही विकास भवन सभागार में एडीएम नरेंद्र सिंह ने परीक्षा के नामित सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक की थी। तय शेड्यूल के अनुसार जिले के 26 केंद्रों पर रविवार सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से 3:30 बजे तक परीक्षा शुरू कराई गई।

एडीएम ने कहा कि नकल विहीन व शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख़्ता इंतजाम किये गये थे। इसके साथ केंद्रों पर सुरक्षा, विद्युत, पानी, साफ-सफाई आदि तैयारियां दुरुस्त रहीं।

परीक्षा को सकुशल कराने के लिए 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 26 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व प्रत्येक केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा। प्रथम पाली में 7435 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जबिक, 3509 अनुपस्थिति रहे। वहीं द्वितीय पाली में 7387 परीक्षार्थी पहुंचे और 3557 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। 

इन परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा- 

आरओ-एआरओ परीक्षा के लिए अटल बिहारी इंटर कालेज, ब्रिलियंट एकेडमी इंटर कालेज, माउंट लिट्रा, न्यू एरा, जीजीआईसी उन्नाव, जीआईसी उन्नाव, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, जीनत इंटर कालेज, सेंट ज्यूड्स, एसवीएम इंटर कालेज, श्री जगन्नाथ मेमोरियल, मैचलेस इंटर कालेज, अंबिका प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल शुक्लागंज, डीएसएन पीजी कॉलेज ब्लॉक-ए, ब्लाक बी, कुंवर महेश सिंह जगरूप सिंह, चौधरी खजान सिंह, महात्मा गांधी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, चंद्रशेखर आजाद डिग्री कॉलेज, सनडीसन, आरकेडी इंटर कालेज, महर्षि दयानंद सरस्वती, बेनहर, सरस्वती विद्या मंदिर केंद्र पर परीक्षा हुई।

ये भी पढ़ें- Unnao News: कलयुगी पौत्र ने सोशल मीडिया पर जीवित बाबा को दे दी श्रृद्धांजलि... पीड़ित को जान से मारने की मिली धमकी

संबंधित समाचार