बरेली: कुतुबखाना पुल...जल्द बिछाई जाएगी डामर की सड़क

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

व्यू कटर लगाने का काम पचास फीसदी हुआ पूरा

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल पर जल्द ही डामर की सड़क बिछाई जाएगी। व्यू कटर लगाने का काम करीब पचास फीसदी पूरा हो चुका है। सभी 42 एक्सपेंशन ज्वाइंट सेतु निगम के डीपीएम अरुण कुमार ने इंजीनियरों के साथ चेक कर लिए हैं। इनमें किसी तरह की खामी नहीं मिली है। बिजली के पोल लगाने का काम भी तेज गति से चल रहा है। इस काम को पूरा करने में कम से कम पंद्रह दिन का समय लगेगा।

कोतवाली से घंटाघर होते हुए कोहाड़ापीर तक कुतुबखाना पुल बनाया जा रहा है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत दिसंबर 2020 में पुल निर्माण को स्वीकृति मिली थी। मंटेना इंफ्रासोल लिमिटेड को दिसंबर 2023 तक निर्माण कार्य पूरा होना था, लेकिन समय पर काम नहीं हो सका। अधिकारी हर हाल में 28 फरवरी तक पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू करने का दावा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: महंगाई के इतिहास में एक और अध्याय, 700 रुपये तक पहुंचा लहसुन का भाव

संबंधित समाचार